Rahul Gandhi in UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यूपी के सुल्तानपुर गए हैं। यहां उन्हें एक मानहानि केस में कोर्ट में पेश होना था। इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने अपना काफिला रोककर सड़क किनारे एक मोची की दुकान पर रुका। यहां राहुल गांधी ने दुकान के मालिक से मुलाकात की है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है।

ANI द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी दुकान पर बैठकर मोची से बातचीत करते नजर आते हैं। बता दें कि राहुल गांधी LOP बनने के बाद लगातार दौरे पर है। वे मणिपुर से लेकर हाथरस गुजरात का दौरा कर चुके हैं। वहीं सुल्तानपुर में एक मानहानि केस से जुड़ी सुनवाई को लेकर कोर्ट में पेश होने आए थे।

Rahul Gandhi ने ली सेल्फी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट से पेशी के बाद वापस लखनऊ आते हुए राहुल कुरेभार के विधायक नगर चौराहे पहुंचे, तो अचानक उनका काफिला रामचैत नाम के एक मोची की दुकान पर रुक गया। यहां राहुल करीब 5 मिनट तक रुके रहे। राहुल गांधी ने यहां रुककर उनके साथ सेल्फी ली और व्यापार को लेकर बातचीत भी की।

16 मिनट रुककर दर्ज कराया बयान

बता दें कि रायबरेली से लोकसभा सांसद राहुल गांधी सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट रूम 16 मिनट रुककर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। उसके बाद उनका काफिला वापस लखनऊ के लिए चल पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफिल रुकने के बाद तुरंत सीधे चैत राम की गुमटी पर पहुंचे। राहुल गांधी ने मोची की दुकान पर जाते ही वहां बैठ गए।

राहुल ने जाना आमदनी का जरिया

राहुल गांधी यहां 5 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मोची चैत राम से बातचीत की। चैत राम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। पूछा कैसे बनाते हो। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है।