कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रात गुजारनी पड़ी। अब मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि बीती शाम जब वह सभा के बाद वापस जाने लगे तो हेलीकॉप्टर का शहडोल में ही फ्यूल खत्म हो गया। फ्यूल कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर को रोकना पड़ा। इस वजह से राहुल को सोमवार की रात शहडोल में ही बितानी पड़ी।
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहडोल जिल के एक इलाके में महुआ बीनने वाली महिलाओं से बातचीत की। राहुल गांधी सुबह उमरिया से गुजर रहे थे, तब ही उन्होंने महुआ बीन रही हैं आदिवासी महिलाओं को देखा और उनके पास गए। जहां उन्होंने कुछ देर तक महिलाओं से बात की और उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस नेता ने ढाबे पर खाया खाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांधवगढ़ से लगे जंगल क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहे। इसके बाद राहुल गांधी ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा कि आज थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिजाज बदला और थोड़ा हमारा। तो फिर आज की शाम, शहडोल के नाम। यहां का अच्छा खाना और संगठन पर चर्चा जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल से ईंधन मंगवाया गया लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्यूल टाइम पर नहीं पहुंच पाया।
बीजेपी ने ली चुटकी
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के ईंधन खत्म होने के बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसा है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी आज शहडोल आए लेकिन ईंधन की कमी की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अगर कांग्रेस पार्टी का ईंधन खत्म हो गया है, तो राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन कैसे होगा? कांग्रेस भी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है। सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का दें, राहुल उड़ान नहीं भरेंगे। उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।