कोरोना के बेकाबू हो चुके संक्रमण ने देश की ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी व्यवस्थाओं से जुड़े कई हकीकतों को लोगों को सामने लाकर रख दिया है। कोरोना संक्रमण के चलते हुई कई मौतों की वजह से श्मशानों और कब्रिस्तानों में लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों के  दौरान कई शव गंगा में बहते भी दिखे तो कई शवों को गंगा किनारे रेत से ढक दिया गया। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है! बता दें कि पिछले दिनों यूपी के प्रयागराज सहित कई जगहों पर दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिला था। प्रयागराज में गंगा तटों के पास कई किलोमीटर में चारों तरफ शवों को अंतिम संस्कार करने की बजाय रेत में ही गाड़ दिया गया था। हालांकि इसको लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना भी हुई थी लेकिन इसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

हालांकि इससे पहले भी गंगा में बह रहे शवों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है। इस दौरान राहुल गांधी ने इस अख़बार की कटिंग भी शेयर की थी। जिसमें कहा गया था कि गंगा किनारे 1140 किमी में करीब दो हजार से ज्यादा शव दफन किए गए हैं।  

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा। पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है उन्हें नवोदय विद्यालय में  मुफ्त शिक्षा मुहैया कराया जाए। पत्र में उन्होंने लिखा कि एक राष्ट्र के तौर पर हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इन बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद दें।

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 276059 नए मामले सामने आए। साथ ही करीब 3876 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई। वहीं इस अवधि में 368788 लोग ठीक भी हुए। पिछले 24 घंटे के आंकड़े सामने आने के बाद देश में अभी भी करीब 31 लाख मामले उपचाराधीन हैं। अभी तक कुल 2,87,122 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।