भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस के सांसदों संग बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी चीन को लेकर देश को धोखा दे रहे हैं। राहुल ने कहा कि यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं  है लेकिन कांग्रेस भारत को कमजोर नहीं देखना चाहती। हम अपने रुख पर कायम रहेंगे।

राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा या सीमाओं को कमजोर करने वाली किसी भी चीज़ का समर्थन नहीं करेगी। कोरोना वायरस नियंत्रण को लेकर सरकार पर लापरवाह भरा रवैये का आरोप लगाते हुए  उन्होंने कहा कि जब राज्यों को और केंद्र प्रशासित प्रदेशों को कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मदद की जरूरत थी तब केंद्र सरकार ने इनसे मुंह फेर लिया था।

बता दें कि  चीन संग तल्खियों को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को  लगातार घेरते आ रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार चीन और नेपाल से भारत के खराब होते रिश्तों के बारे में भी आलोचना की है। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी को असत्याग्राही कहा था। रीवा में सोलर प्लांट को एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बताने को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। पीएमओ के ट्वीट पर उन्होंने जवाब देते हुए पीएम मोदी को असत्याग्रही कहा।

राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग: शनिवार सुबह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसदों के साथ कोरोना महामारी और देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की। इस बैठक में कांग्रेस की कमान एक बार फिर से राहुल गांधी को देने की मांग उठी। इस बैठक में के सुरेश, एंटो एंटनी, मणिकम टैगोर, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह फिर से पार्टी की कमान संभालें।