बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी को वोट चोरी के मुद्दे पर घेर रहे हैं। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह जांच करे कि क्या खेड़ा ने कई बार वोटिंग की थी।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अब यह बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते उनके पास दो EPIC नंबर हैं। पहला तो उनके पास पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में है और फिर दूसरा नई दिल्ली में है।”

चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए- अमित मालवीय

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आगे कहा, “अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो ईपीआईसी नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार मतदान किया, जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है।” मालवीय ने कहा, “पवन खेड़ा वोटर्स को गुमराह करने, असहमति पैदा करने और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए बिहार में दुर्भावनापूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए, राहुल गांधी ने अभी भी बेंगलुरु में महादेवपुरा विधानसभा के बारे में लगाए गए फर्जी आरोपों की जांच की मांग करने के लिए शपथ के तहत औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है।”

ये भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ की लड़ाई गुजरात पहुंची

कांग्रेस ही असली वोट चोर- मालवीय

मालवीय ने आगे कहा कि सच यह है कि कांग्रेस ही असली वोट चोर है। वे सभी को अपने जैसा बदनाम करना चाहते हैं। लंबे समय तक उन्होंने अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैधता देकर हमारी चुनावी व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया और जनादेश चुराया। अब उन्हें डर है कि चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया उनकी सच्चाई उजागर कर देगी। यह समय है कि भारत समझे कि राहुल गांधी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं।

बहुत जल्द एक हाइड्रोजन बम आएगा- राहुल गांधी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोगों ने हमें काले झंडे दिखाए। मैं उनसे कहना चाहता हूं, ध्यान से सुनो। क्या आपने परमाणु बम से बड़ी किसी चीज के बारे में सुना है? उससे बड़ा क्या है, यह एक हाइड्रोजन बम है। महादेवपुरा में हमने एक परमाणु बम दिखाया था। बीजेपी के लोगों, तैयार रहो, एक हाइड्रोजन बम आ रहा है। लोग जल्द ही बीजेपी की वोट चोरी की वास्तविकता का पता लगाने वाले हैं।” पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…