एक तरफ जहां मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है। वहीं, उसकी अपनी पार्टी के नेता ने मोदी सरकार की इस कदम की सराहना की है। अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। हालांकि उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान देने को लेकर राहुल गांधी से माफी भी मांगी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर मेरी अपनी पार्टी से राय अलग है और मैं राहुल गांधी जी से इसे लेकर माफी भी मांगती हूं लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने से ज्यादा तथ्यों पर बात करना पसंद करूंगी।अपने नेता से हम हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं।

उनके इस बयान पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा है कि डीएमके से कांग्रेस अब बीजेपी में जाने का इरादा है क्या? इस पर सुंदर ने जवाब देते हुए लिखा है, आपकी सोच कितनी छोटी है, काश आपका शिक्षा से भला हुआ होता लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा है, नाव से कूदने की तैयारी है, चलो कूदो, 1..2..3 । इस पर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, जब आपकी बुद्धि मर चुकी हो तो आपको यही दिखता है, बुरी आत्मा।

खुशबू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, राजनीति केवल शोर मचाने के लिए नहीं होती है। यहां साथ मिलकर काम करना होता है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसे समझना होगा। विपक्ष होने के नाते  हम इस पर विस्तार से देखेंगे और खामियों को बाहर लाएंगे।भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए।