कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हालिया मुद्दों को उठाते हुए हमला बोला है। सिब्बल ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर कहा कि देश में ‘कानून का राज’ अब ‘जिसका शासन उसका कानून’ जैसा बन गया है। सिब्बल ने मौजूदा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कस्टडी में होने वाली मौतें, फेक एनकाउंटर, चुनी हुई सरकारों को पैसे से गिराने का काम, ताकतवर लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली असयंमित भाषा, मासूमों पर अत्याचार, बेहद सवालिया न्यायिक फैसले। मेरे देश को बचाएं!
अपने इस ट्वीट के साथ सिब्बल ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस की ओर से किए गए हमलों को जारी रखा है। बता दें कि पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही ट्वीट और वीडियो मैसेज के जरिए भाजपा को घेरते रहे हैं। हाल ही में राहुल ने राजस्थान में भाजपा की सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर उस पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि जब कोरोनावायरस भारत में आया तो सरकार नमस्ते ट्रंप और सरकार गिराने जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त थी। इससे देश अब महामारी से लड़ने में आत्मनिर्भर बन गया है।
गौरतलब है कि सिब्बल ने भी अपने पिछले ही ट्वीट में केंद्र सरकार को राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली की वुहान जैसी एक संस्था भ्रष्ट जरियों से सरकार गिराने का वायरस फैला रही है। इसका इलाज 10वें शेड्यूल को संशोधित करने से ही मिल सकता है। इसके तहत सभी दलबदलुओं को 5 साल तक सरकार में जिम्मेदारी संभालने और अगला चुनाव लड़ने से बैन कर देना चाहिए।
भाजपा का निशाना- ट्वीट वाली पार्टी बन चुकी है कांग्रेस
भाजपा पहले ही कांग्रेस को ट्विटर पर सिमट जाने वाली पार्टी बोलकर उस पर निशाना साध चुकी है। भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस के पास अब लोगों के बीच उतरकर करने के लिए कोई काम नहीं बचा है और वह ट्वीट की पार्टी बन कर रह गई है, जो एक के बाद एक अपना हर नेता खोती जा रही है।