Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान कर चुके हैं। उनके इस्तीफे के बाद से ही उनपर कांग्रेस के नेता लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस गुलाम नबी आजाद को भारतीय जनता पार्टी का हमदर्द बता रही है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आजाद पर कहा कि है जनाब अब भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरने के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह किसी से डरते नहीं बल्कि किसी की निजी तौर पर आलोचना करने से परहेज करते हैं। अपने इस बयान के दौरान उन्होंने राहुल गांधी का भी नाम लिया। आजाद ने कहा कि राहुल गांधी की तरह वह किसी को गाली नहीं देते।
आजाद के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि मौसम बदल गया है और अब यही जनाब बीजेपी के वफादार सिपाही बन गए हैं।
इससे पहले पत्रकार से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आखिर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों डरें। पीएम के सामने बैठकर उन्होंने सात साल तक स्पीच दी। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के जैसे किसी को गाली नहीं देता, बल्कि पॉलिसी पर बात करता हूं। आजाद ने कहा कि हर एक इंसान को अल्लाह ने बनाया है।
आजाद के इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा क्लाइमेट चेंज हो गया है और अब ये जनाब बीजेपी के वफादार सिपाही बन गए हैं। बता दें कि आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक के रिश्ते को खत्म कर दिया था। कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर खत्म कर दिया गया। उन्होंने राहुल गांधी पर पार्टी के अंदर सलाहकार तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाया। वहीं आजाद के तमाम आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि अब उनका डीएनए मोदी-फाईड हो गया है।