कन्हैया कुमार की सुरक्षा के मुद्दे को सोमवार राज्यसभा में नेता प्रतिपक्षा गुलाम नबी आजाद ने उठाया। आजाद ने कहा कि कन्हैया के ऊपर दो इनाम रखे जा चुके हैं। जहां किसी ने उसकी जीभ काटने पर इनाम रखा है तो वहीं दूसरी तरफ किसी ने उसकी जान लेने पर इनाम घोषित कर रखा है। ऐसे में कन्हैया की सुरक्षा चिंता का विषय है। सरकार ने इस प्रश्न के जवाब में कहा कि कन्हैया को आवश्यक सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी।
शून्य काल में बोलते ही कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्वांचल सेना ने कन्हैया को मारने पर 11 लाख का इनाम रखा है साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के नेता कुलदीप वार्ष्णेय ने भी कन्हैया की जीभ काटने पर पांच लाख का इनाम रखा है। ऐसे में उसे सुरक्षा दी जाए उसकी जिंदगी खतरे में है। उन्होने आगे कहा कि पहले कन्हैया को नाम पर जाली वीडियों बना कर वायरल किए गये उसके बाद उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसकी जान लेने की बात कही जा रही है। सरकार से अपील है वो ऐसे इनाम रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जवाब में सरकार ने कहा कि कन्हैया बिल्कुल सुरक्षित है और उसे आवश्यक सुरक्षा दी जा रही है।