नागरिकता संशोधन बिल (CAA) पर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी वर्कर को थप्पड़ मारने वाली डिप्टी कलेक्टर को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शाबाशी दी है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने ट्विटर के जरिये घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अनियंत्रित बीजेपी नेताओं की पिटाई करने वाली अधिकारी की वीरता पर गर्व है। मामला राजगढ़ का है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया है। बता दें कि इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने महिला अधिकारी की चोटी भी खींच दी थी।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘राजगढ़ की दो महिला अधिकारियों की वीरता पर गर्व करते हैं, जिन्होंने कथित तौर पर कुछ अनियंत्रित बीजेपी नेताओं की पिटाई की। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी की गुंडागर्दी सामने आ गई। जिला कलेक्टर और एसडीएम अधिकारियों को पीटा गया, बाल खींचे गए।’
बीजेपी ने कहा था FIR कराएंगेः बता दें कि राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने धारा-144 लगाए जाने के बावजूद नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली निकालने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर चांटा मार दिया था। दिग्विजय के ट्वीट से कुछ घंटे पहले प्रदेश भाजपा ने इस मामले में कहा कि वह राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी।
शिवराज बोले- प्रदर्शन करूंगाः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 22 जनवरी को राजगढ़ आकर वहां के निरपराध लोगों के साथ प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा।’