वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो सरकार लोगों के घरों से बीफ खोज सकती है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 350 किलो आरडीएक्स नहीं ढूंढ सकी! कांग्रेस नेता का यह बयान पुलवामा आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। बीके हरिप्रसाद ने अपने बयान में कहा कि “जो लोग देश की सुरक्षा की बात करते हैं, वो अखलाख के घर से और केरल गेस्ट हाउस से 2 किलो बीफ तो ढूंढ सकते हैं, लेकिन वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर 350 किलो आरडीएक्स नहीं ढूंढ सके। यह बड़ी ही शर्म की बात है।” हरिप्रसाद ने विवादित बयान देते हुए पुलवामा हमले को पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच की ‘मैच फिक्सिंग’ करार दे दिया।

कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग हुई है, वरना पुलवामा की घटना नहीं होती। वहीं बीके हरिप्रसाद के बयान पर कर्नाटक भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। भाजपा के प्रदेश महासचिव और एमएलसी एन.रविकुमार ने कांग्रसी नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ‘इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। यह बेहद ही गैरजिम्मेदाराना बयान है। ऐसा बयान देने के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए। इस तरह का बयान देने से पहले उन्होंने अपना दिमाग कहीं गिरवी रख दिया है।’

बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। जिससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकार इस घटना पर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। वहीं सरकार विपक्ष पर सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने का आरोप लगा रही है।