Congress Leader Bhai Jagtap Kutta Remark: महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री मोदी के कुत्ते से की है। कांग्रेस नेता जगताप सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उस लोकतंत्र के ऊपर कोई सवाल या निशान तैयार होता है तो उसका जवाब इलेक्शन कमीशन और सरकार को देना चाहिए।
कांग्रेस नेता इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इलेक्शन कमीशन तो कुत्ता है और यह कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन एजेंसियों को हमारे लोकंतत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया था और दुर्भाग्य से उसका गलत इस्तेमाल करके महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में जो कांड हो रहे हैं। कांड शब्द मैं इसलिए इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि, जो लोग इनके पास गए और मंत्री पद के लिए झगड़ा कर रहे हैं। इन लोगों के ऊपर आरोप तो लगा था। वो इनके पास गए और इनकी धुलाई मशीन में सब साफ हो गए।
कांग्रेस नेता ने माफी मांगने से किया इनकार
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप सिंह ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी माफी नहीं मांगूंगा, जरा भी नहीं। अगर वे पीएम और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वह सही है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, न कि किसी की सेवा करने के लिए। मैं अपनी बात पर कायम हूं। चुनाव आयोग को टीएन शेषन की तरह काम करना चाहिए। आपकी वजह से लोकतंत्र बदनाम हो रहा है।’
बीजेपी ने बोला हमला
कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा चुनाव आयोग को ‘कुत्ता’ कहने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘संवैधानिक संस्था का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है। यह महज संयोग नहीं है, यह कांग्रेस की आदत बन गई है। अब उन्हें चुनाव आयोग पर शक हो रहा है, जब झारखंड, जम्मू-कश्मीर, वायनाड, कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव हुए तो चुनाव आयोग ठीक है। वरना हरियाणा और महाराष्ट्र में तो वे ‘कुत्ता’ बन जाते हैं…वे ही संविधान का अपमान करते हैं।’
कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज- किरीट सौमेया
कांग्रेस नेता भाई जगताप की विवादित टिप्पणी के बाद अब सियासी बवाल भी मच गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सौमेया ने कहा, ‘मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास भी शिकायत दर्ज कराई है। इस तरह का अपमान, चुनाव आयोग का अपमान जो एक संवैधानिक निकाय है, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाई जगताप के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। पिछले दो दिनों में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) सभी ईवीएम और चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं क्योंकि सभी को स्थानीय निकाय मुंबई नगर निगम चुनाव का डर है जो मार्च 2025 में होने वाला है।’ EVM पर सवालों को लेकर कांग्रेस में ही आंतरिक टकराव पढ़े पूरी खबर