भाजपा और कांग्रेस वैसे तो एक-दूसरे की कट्टर विरोधी पार्टी के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन समय-समय पर दोनों दलों के नेता एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते भी दिखे हैं। ऐसा ही मौका हाल ही में पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की एक्सप्रेस ई-अड्डा में की गई बातचीत में आया। दरअसल, अमरिंदर सिंह से पूछा गया था कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की क्या बात पसंद है? इस पर कैप्टन ने बिना लाग-लपेट के सीधा जवाब दिया था कि मोदी दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं मोदीजी को तब से जानता हूं जब हम दोनों मुख्यमंत्री थे। 2000 से 2007 के बीच जब मैं पंजाब का सीएम था, तब मोदी गुजरात का नेतृत्व कर रहे थे। उनका जीवन के प्रति अपना अलग नजरिया है। चाहे आप इससे राजी हों या नहीं, लेकिन मोदी दृढ़ निश्चिय व्यक्ति हैं। मुझे एक बात जो उनके बारे में पसंद है, वह यह है कि वे अपने दिमाग में काफी स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या चाहिए और इसी के साथ वे आगे बढ़ते हैं। इसमें कोई भी भटकाव नहीं आता। पंजाब सीएम ने कहा कि मैं उनकी कई नीतियों से राजी नहीं होता। मैं उनकी कृषि नीतियों से राजी नहीं हूं। मैं देश को हिंदुत्व राष्ट्र बनाने की नीति से नहीं राजी हूं।

बागवानी के साथ लिखने का भी शौक: अमरिंदर सिंह से जब उनके पहले प्यार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गार्डनिंग (बागवानी) को अपना शौक बताया। उन्होंने कहा कि आप मेरा बाग देखें, वह पूरा खिला हुआ है। कैप्टन ने कहा कि लिखना भी उनका शौक है, क्योंकि आप पूरे दिन बागवानी करते नहीं बैठ सकते, लेकिन एक दफ्तर में बैठ सकते हैं और मैं अभी एक किताब लिख रहा हूं।

सेना छोड़ना सबसे बड़ा मलाल: पंजाब सीएम ने कहा कि उन्हें सेना में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ लेफ्टिनेंट जनरल हरबख्श सिंह, जनरल रोमेल और जनरल पैटन सबसे ज्यादा पसंद थे। ये सब मेरी उम्र के सैन्य अगुआ थे। और फिर नेपोलियन, जो कि गजब बुद्धिमान थे। सेना छोड़ने को अपना सबसे बड़ा मलाल बताते हुए कैप्टन ने कहा कि मेरे पिता राजदूत के तौर पर चले गए थे। मेरी मां संसद में थीं और मेरा भाई सेना में। हम में से किसी एक को नौकरी छोड़नी थी। मुझे सेना में रहना अच्छा लगता, लेकिन अब मैं रिटायर्ड सैनिक हूं।