पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ रखा है। इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि 2021 में जनवरी माह से लेकर अबतक 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। 

शनिवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को सोचे बिना एक जनवरी से 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की हालत को लेकर थोड़ी भी चिंतित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वे पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस ले।

जहां एक तरफ लोग तेल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से परेशान हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार मंत्री ने कहा है कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों से जनता परेशान हैं तो मध्यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने अजीबो गरीब बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी न आए तो आनंद भी नहीं आता है।

 

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से लोग हलकान हैं। देश में अधिकांश जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100.91 रुपये और 89.88 रुपये पहुंच गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में भी पेट्रोल 106.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कमोबेश यही हाल देश के दूसरे शहरों में भी है।