केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में 8900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा। जिसके जवाब में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी हमला बोलते हुए कहा कि पीएम की नींद उड़ने वाली है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी न कि INDIA गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस की। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर उन पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।”
पीएम मोदी ने किया विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट का उद्घाटन
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी में विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मौके पर दोनों नेताओं की मौजूदगी से कई लोगों की रातों की नींद उड़ जाएगी।
प्रधानमंत्री ने मंच पर मौजूद विजयन और थरूर से कहा कि उद्घाटन समारोह में उनकी मौजूदगी कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगी। हालांकि, उनके भाषण का अनुवाद करने वाले व्यक्ति ने इसका ठीक से अनुवाद नहीं किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संदेश उन तक पहुंच गया है, जिन तक यह संदेश पहुंचाना था। पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने किस पर कसा तंज?
केरल के लिए यह एक सपना सच होने जैसा- पिनराई विजयन
वहीं, दूसरी ओर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विझिनजाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को राज्य के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह केवल एक बंदरगाह का उद्घाटन नहीं है बल्कि यह विकास की संभावनाओं का द्वार है। विजयन ने बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘केरल के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। यह बंदरगाह भारत के लिए समुद्री, व्यापारिक और साजो-सामान संबंधी वैश्विक मानचित्र से जुड़ने का एक रास्ता खोलता है।’’