P. Chidambaram on Operation Blue Star: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए की सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक गलती बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उनके इस बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया और कांग्रेस पार्टी की ही फजीहत होने लगी।

चिदंबरम के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी में आंतरिक तौर पर नाराजगी है। खबरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान भी अपने वरिष्ठ नेता के बयान से खफा है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट्स बताती हैं कि आलाकमान चाहता है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

आज की बड़ी खबरें

‘पार्टी के लिए समस्याएं पैदा करते हैं’

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि कांग्रेस से सब कुछ पाने वाले वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले बयान देने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। इसे आदत नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बार-बार के बयान पार्टी के लिए समस्याएं पैदा करते हैं, जो सही नहीं है।

यह भी पढ़ें: चिदंबरम बोले- इंदिरा गांधी ने अपनी गलती की कीमत जान देकर चुकाई

क्या बोले थे पी चिदंबरम?

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बहुत नाराज है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस बात से परेशान हैं कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है। चिदंबरम ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिनसे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में चिदंबरम ने कहा कि स्वर्ण मंदिर के सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी।

क्या कांग्रेस आलाकमान लेगा चिदंबरम पर एक्शन

इससे पहले साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन न लेने को लेकर भी चिदंबरम ने हाल ही में बयान दिया था। इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला था। ऐसे में अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर दिए गए बयानों के चलते पार्टी की फजीहत होने लगी है। इसके चलते ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या पार्टी उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाजी के चलते कोई एक्शन लेगी या नहीं?

यह भी पढ़ें: दलितों पर अत्याचार के प्रति आंखें मूंदे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मल्लिकार्जुन खड़गे