दिल्ली के जहांगीरपुरी में 20 अप्रैल को अतिक्रमण को लेकर हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत अब तेज होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेसी नेता इस मामले में सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं गुरुवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी का दौरा किया। हालांकि पुलिस ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को इलाके में जाने से रोक दिया।
बता दें कि कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल उस इलाके में जाना चाह रहा था जहां बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। इस दौरान कांग्रेस महासचिव अजय माकन, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कई अन्य नेता शामिल रहे।
पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर धरने पर बैठ गया। हालांकि पुलिस ने थोड़ी देर बाद उन्हें वहां से भी हटा दिया। बता दें कि इससे पहले AIMIM प्रमुख ओवैसी भी जहांगीरपुरी पहुंचे थे लेकिन उन्हें इलाके में स्थित जामा मस्जिद के पास रोक लिया गया था।
इस दौरे पर अजय माकन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता ही नहीं है कि देश में कानून का राज है, कानून ये इजाज़त नहीं देता कि बिना नोटिस दिए किसी के घर को गिराया जाए। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ है। बुलडोजर की कार्रवाई के चलते गरीब लोगों के पेट पर लात मारी गई है।
अजय माकन ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार जानबूझकर इस तरीके का काम कर रही है। सरकार ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। माकन ने मी़डिया से कहा कि बुलडोजर चलाया जाना गरीब लोगों और उनकी जीविका पर हमला था। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद भी बुलडोजर चलाया गया जो अदालती आदेश का हनन है।
माकन ने कहा, ‘‘बुलडोजर चलाया जाना गैरकानूनी है। मैं शहरी विकास मंत्री रह चुका हूं और जानता हूं कि कानून कैसे काम करता है। नोटिस दिए बिना ऐसा कदम नहीं उठाया जा सकता। भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं।’’ वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहांगीरपुरी का दौरा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाया जाना गैरकानूनी कदम था।
चौधरी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़े पापी केजरीवाल हैं जो इस मामले पर चुप बैठे हैं। सरकार की जो जिम्मेदारी है उससे पल्ला झाड़ कर केजरीवाल घर में छुपकर बैठ गये हैं। सवाल उनसे भी पूछा जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता हारुन युसूफ ने कहा कि जहांगीरपुरी में इतनी बड़ी घटना हुई और सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सो गई है।