कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी का बयान पार्टी के लिए गले की फांस बन सकता है। बीजेपी नेता चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं। अब बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर दिन पाकिस्तान और उसकी सेना को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है। ये बाहर से CWC है और अंदर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है।

शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि भले ही कांग्रेस पार्टी आतंकी हमलों को गंभीरता से न लेती हो, भले ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गांधी परिवार देश के लोगों की भावनाओं को न समझते हों लेकिन उनको ये छूट नहीं मिलती है कि वो देश के लोगों और सेना की भावनाओं को गिराने का बार – बार प्रयास करें।

CWC मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों की तुलना  हाथी के दांतों से करते हुए उन्होंने कहा कि CWC मीटिंग के तुरंत बाद कांग्रेस ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। यह पीसी चरणजीत सिंह चन्नी से करवाई। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी का प्लान इवेंट था। पात्रा ने कहा कि एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ बोलेंगे और दूसरी तरफ चरणजीत सिंह पीसी कर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करेंगे और इसका सबूत मांगेंगे।

उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। वो इसीलिए आज भी डरे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस भारत के लोगों और भारतीय सेना के मनोबल को गिराता है।

कांग्रेस नेता पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे – संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समय पाकिस्तानी सरकार और सेना को ऑक्सीजन सप्लाई करने का काम करती है। ये बाहर से CWC और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि हर दिन एक नेता बाहर निकल कर आए, भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसे। ये एक दो बार हो सकता है लेकिन जब से आतंकी हमला हुआ है, हर दिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।

India Pakistan News LIVE

CWC मीटिंग में क्या हुआ?

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया, “यह एक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकवाद पर निर्णायक रूप से अंकुश लगाने के लिए हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करने का समय है। इस कायरतापूर्ण हमले के सरगना और अपराधियों को उनके किए की गए अपराध की सजा मिलनी चाहिए।” प्रस्ताव के अनुसार, कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया कि वह हमारे क्षेत्र में लगातार आतंकवाद का निर्यात करने वाले पाकिस्तान को अलग-थलग करने और दंडित करने के लिए दृढ़ता, रणनीतिक स्पष्टता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ कार्य करे। 

‘कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, बम गिरेगा तो…’, कांग्रेस नेता चन्नी ने फिर मांग लिया सबूत