कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को संचार, प्रचार और मीडिया विभाग के प्रभारी बनाया है। इसको लेकर पार्टी के तरफ से जारी एक पत्र में कांग्रेस संगठन प्रभारी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि तत्काल प्रभाव से जयराम रमेश को कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है।
हालांकि इस नियुक्ति पर कई लोग कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। दरअसल एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गुप्ता और उनका विभाग अब पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं रहेगा और वह जयराम रमेश को रिपोर्ट करेंगे। सवाल यह भी है कि क्या रोहन गुप्ता पार्टी के उसी पद पर बने रहेंगे या फिर उन्हें कोई और पद दिया जाएगा।
बता दें कि साल 2019 में कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को नया सोशल मीडिया हेड बनाया था। उससे पहले कांग्रेस का सोशल मीडिया दिव्या स्पंदना हेड करती थी।
गौरतलब है कि इसी साल मई में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें नवसंकल्प के आधार पर पार्टी अपने संचार एवं मीडिया विभाग का कायाकल्प कर रही है। बदलाव के बाद अब सोशल एवं डिजिटल मीडिया विभाग भी संचार एवं मीडिया विभाग के तहत आएगा।
बता दें कि उदयपुर चिंतन शिविर के बाद पार्टी के मीडिया प्रभार का जिम्मा रणदीप सुरजेवाला से लेकर जयराम रमेश को सौंप दिया गया है। वहीं सुरजेवाला अब राज्यसभा के लिए नामित हुए हैं और उनके पास पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी का पद है। जयराम रमेश कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) के प्रभारी महासचिव बना दिए गए हैं।
बता दें कि पार्टी ने यह फैसला राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बाद बने माहौल के बीच लिया है। दरअसल नेशनल हेरॉल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ की। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं रणदीप सुरजेवाला भी लगातार मीडिया से बात करते हुए पार्टी के पक्ष में मौहाल बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें मीडिया प्रभारी के पद से हटा दिया गया है।