कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के तहत लगातार प्रचार में जुटी हुई है। सबसे पुरानी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी’ लाने का वादा किया है। कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी’ योजना पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “मेरा मानना है कि दिल्ली में जिस तरह के हालात हैं, उसमें हर महिला को 2,500 रुपये दिए जाने की जरूरत थी। बेरोजगारी, महंगाई और उन पर हो रहे अत्याचारों के कारण परेशान हो रही महिलाओं की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।”
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
दिल्ली में कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी’ योजना पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “AAP की ओर से किए गए वादे लागू नहीं किए जाते, हमने अपनी योजना कर्नाटक में पहले ही लागू कर दी है। हम दिल्ली के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे हम पर भरोसा करें, हम जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।”
क्या है प्यारी दीदी योजना?
दिल्ली में कांग्रेस काफी सक्रिय है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्यारी दीदी योजना शुरू की है। जो एक ऐसी योजना है जिसके तहत अगर कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है तो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया गया है। इस कदम को महिला मतदाताओं को लुभाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
AAP का आरोप, आतिशी बोलीं- नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बड़ा घोटाला कर रही BJP
महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी भी नई-नई घोषणा कर रही है, जिसमें मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना भी शामिल है, जो महिलाओं को मासिक वजीफा प्रदान करती है। आम आदमी पार्टी ने एक महिला मुख्यमंत्री बनाकर भी महिला मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास किया था। फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

— Congress (@INCIndia)