बीजेपी नेता उमा भारती ने बुधवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर पाकिस्तान से मिलकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और पाकिस्तान ने मिलकर भारत के खिलाफ सीएए के विरोध में साजिश रची है।

उन्होंने कहा ‘वह एक शिक्षित नेता हैं जिन्हें विदेश मामलों की अच्छी जानकारी है। अय्यर वहां (लाहौर) भारत में अशांति फैलाने के इरादे से गए। उन्होंने ऐसा पाकिस्तान की मदद के साथ पूरी प्लानिंग के साथ किया। हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करके कांग्रेस 1947 जैसी स्थिति पैदा कर रही है।’

वहीं कर्नाटक में बीजेपी की महासचिव और सांसद शोभा करंदलाजे ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि सीएए के विरोधों के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस का हाथ है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने भारत विरोधी समूहों जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है उनसे हाथ मिला लिया है। कांग्रेस इनके साथ मिलकर देश में माहौल खराब कर रही है।’

बता दें कि कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान में भारत के आंतरिक मुद्दे एनआरसी पर चर्चा की है जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। सोमवार को लाहौर में वह एक डिबेट में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच विवाद है।’

उन्होंने कहा ‘यह जोड़ी देश में हिंदुत्व का चेहरा है लेकिन फिलहाल इनमें इस मुद्दे पर मतभेद है। एक तरफ प्रधानमंत्री ने कभी यह स्वीकार नहीं किया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) ही एनआरसी की तरफ पहला कदम है लेकिन गृह मंत्री शाह ने संसद में खड़े होकर इसके विपरीत बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनपीआर एनआरसी का ही रूप होगा।’

वहीं पाकिस्तान से लौटने के बाद अय्यर ने दिल्ली में शाहीन बाग इलाके में पहुंचे तो उन्होंने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएए पर पीएम का नाम लिए बिना इशारों में कहा कि ‘मैं आपके लिए जो  कर सकता हूं वह करता रहूंगा। लेकिन अब यह आपको देखना है कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?’ बता दें कि अय्यर अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय रहे हैं।