लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए 8 जनवरी को नई दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई।

मुकुल वासनिक ने बैठक खत्म होने के बाद कहा, “हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों पर एक बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे और उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे।”

बैठक में आप की ओर से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। वहीं कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद मुकुल वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र को लेकर भी होगी बैठक

बता दें कि महाराष्ट्र को लेकर भी सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन के नेता बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में शरद पवार और सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने पहले ही 23 सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है। संजय राउत ने कहा था कि हम 23 सीटों पर पहले से लड़ते आ रहे हैं।

वहीं सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के निशाने पर भी है। लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा, “ममता बनर्जी बंगाल में कांग्रेस को 2 से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस पार्टी को सीटें देने को तैयार नहीं है। अगर सीट शेयरिंग होता है तो कांग्रेस को बहुत बड़ा दिल दिखाना होगा, जो संभव नहीं लगता है। 2014 और 2019 में भी गठबंधन की कोशिश हुई लेकिन चुनाव नजदीक आते ही सब कुछ धरा का धरा रह गया। जो गठबंधन अभी तक अपना संयोजक नहीं चुन पाया। अभी तक अपना लोगो तक नहीं बना पाया। जिस गठबंधन को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा करनी चाहिए, वह अभी सीट तय कर रहा है।”