Karnataka CM Tussle: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को स्पष्ट किया कि पार्टी की कर्नाटक इकाई में नेतृत्व के मुद्दे को लेकर भ्रम केवल स्थानीय स्तर पर है, पार्टी आलाकमान के भीतर नहीं। खरगे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘आलाकमान ने कोई भ्रम उत्पन्न नहीं किया है। यह केवल स्थानीय स्तर पर मौजूद है।’’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया, ‘‘आलाकमान पर दोष डालना कैसे सही है?’’ खड़गे ने कहा कि स्थानीय नेताओं को आंतरिक विवादों का दोष आलाकमान पर डालने के बजाय उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने साथ ही कहा कि पार्टी की चुनावी सफलता का श्रेय लेने से बचा जाना चाहिए।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पार्टी को सभी ने मिलकर बनाया है। यह किसी एक व्यक्ति का प्रयास नहीं है। कांग्रेस को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारा समर्थन किया।
यह भी पढ़ें- ‘यह राजनीतिक साजिश’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेशनल हेराल्ड मामले का मकसद गांधी परिवार को परेशान करना
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे व्यक्तिगत योगदान का घमंड करना बंद करें और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास को स्वीकार करें।
बता दें, खड़गे का यह बयान कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर कथित खींचतान के बीच आया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उन्हें अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए पार्टी नेतृत्व का उन्हें समर्थन है। शिवकुमार के पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली जाने के सवाल पर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा में खड़गे के किस बयान पर मच गया बवाल? धनखड़ से सीधा कनेक्शन
(भाषा)
