बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा गुरूवार (26 दिसंबर) को पार्टी मुख्यालय में बंद दरवाजे के अंदर एक मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री और पार्टी सांसद मौजूद हैं।

माना जा रहा है कि बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून CAA और NRC पर देशभर में उपजे हालात से निपटने और लोगों को जागरूक बनाने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा कर रही है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मुख्तार अब्बास नकवीस किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद हैं।

इनके अलावा बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष, पार्टी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव, राजीव चंद्रशेखर और लद्दाख से सांसद नामग्याल भी बैठक में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में  राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर चर्चा हो सकती है।

[bc_video video_id=”6118006206001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गुरुवार की बंद दरवाजे की बैठक का भाजपा का एजेंडा यह है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम  को लेकर बन रही स्थिति से निपटने की योजना बनाई जाए। बैठक में उपस्थित लोगों को पार्टी के रुख को आगे बढ़ाने के लिए विशिष्ट जिम्मेदारियों को देने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी के जरिए डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से 3 करोड़ मुस्लिम परिवारों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बारे में बताया जाएगा।वहीं बीजेपी इन मुद्दों को लेकर 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है।इसके साथ ही 200-1000 के समूहों की बैठकें आयोजित की जाएंगी।