31 मार्च को वित्तिय वर्ष 2015-16 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में मार्च खत्म होने से पहले आप अगर कुछ जरूरी काम पूरे कर लेते हैं तो काफी फायदा हो सकता है। 31 मार्च के बाद अगर आप ये काम करेंगे तो आप उन फायदों से वंचित रह जाएंगे। हम आपको बता रहें है पांच ऐसे काम, जिन्हें 31 मार्च से पहले खत्म करने पर आपको फायदा पहुंचेगा।

-अगर आपने आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर छूट नहीं उठाई है तो 31 मार्च से पहले वह छूट उठा लें। अगर आपको निवेश करना है तो आप अपने बजट के हिसाब से निवश करें।

-सरकार की अटल पेंशन योजना से मार्च महीना खत्म होने से पहले अगर आप जुड़ते हैं तो सरकार पांच साल तक एक हजार रुपए या फिर अंशदान का 50 फीसदी हर साल अपनी तरफ से भरेगी। अगर आप आयकर भरते हैं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते।

-एक अप्रैल से गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप गैस सब्सिडी चाहते हैं और आधार कार्ड से अपना अकाउंट लिंक नहीं कराया है, तो जल्द करा लें।

-अगर आप इस साल कार खरीदना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले का समय आपके लिए अच्छा है। 2015-16 वित्तिय वर्ष खत्म होने के बाद कारें महंगी हो जाएंगी। एक अप्रैल से कारों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस और लग्जरी सेस लगाया जा रहा है। इसकी घोषणा बजट में की गई थी। सेस लगाए जाने के बाद कारें महंगी हो जाएंगी।

-आप दिल्ली में रहते हैं और यहां आपके पास खुद की दुकान या मकान है और आपने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है तो 31 मार्च से पहले जमा करवा दें। यह टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इसके बाद आपके टैक्स पर हर महीने एक फीसद ब्याज लगेगा और 30 फीसद जुर्माना भी लगेगा।

तस्वीरों के जरिए समझने के लिए यहां क्लिक करेंः-fiscal year, march closing, income tax, home tx, property tax, atal pension yojana, gas subsidy, aadhar link to account, car loan, budget car tax, fiscal year 2015-16