Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने 800 करोड़ रुपये से हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की। आप की तरफ से हो रहे ऐसे दावों पर राजनीतिक विश्लेषक शुभ्रास्था ने तंज कसते हुए कहा है कि मुझे भी केजरीवाल की तरफ से 50 करोड़ का ऑफर दिया गया है।
निजी न्यूज चैनल न्यूज24 के एक डिबेट शो में शुभ्रास्था ने तंज भरे लहजे में कहा, “मेरे पास अरविंद केजरीवाल जी का फोन आया। उन्होंने कहा कि शुभ्रास्था जी आप सभी विषयों पर बात कीजिए लेकिन शराब नीति पर बात मत कीजिए। आपके घर मैं पचास करोड़ रुपये पहुंचा दूंगा। यह सुनकर मैं सकते में आ गई।”
शुभ्रास्था ने कहा, “मैं कट्टर ईमानदार हूं, मैंने कहा कि केजरीवाल जी आप कुछ भी कीजिए लेकिन मैं शराब नीति पर टिकी रहूंगी। आपके नेता भाजपा और आप की बात करेंगे लेकिन मैं यही कहूंगी कि शराब नीति पर आपका श्वेत पत्र कहां है?” उन्होंने कहा कि यह दावा सच है, जिस दिन आम आदमी पार्टी भाजपा के ऑफर को लेकर लिस्ट जारी कर देगी कि किस नंबर से फोन आया था, उस दिन मैं भी बताउंगी कि केजरीवाल ने मुझे किस नंबर से पचास करोड़ का ऑफर दिया।
बता दें कि शुभ्रास्था अक्सर टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेती हैं और तमाम विषयों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जानी जाती हैं। वहीं केजरीवाल द्वारा भाजपा पर विधायक खरीदने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मुझे भी केजरीवाल ने शराब नीति पर न बोलने के लिए फोन किया और 50 करोड़ रुपये देने की बात कही।
केजरीवाल ने क्या कहा था:
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया था, “दिल्ली सरकार गिराने के लिए इन्होंने(BJP ने) 800 करोड़ रखे हैं। प्रति MLA 20 करोड़, 40 MLA तोड़ना चाहते हैं। देश जानना चाहता है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, कहां रखे हैं? हमारा कोई MLA नहीं टूट रहा। सरकार स्थिर है। दिल्ली में चल रहे सभी अच्छे काम जारी रहेंगे।”
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा था:
वहीं इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।”
भाजपा ने कहा- आरोप फर्जी हैं:
दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा पर आप के आरोप फर्जी है, वो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों पर बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले में चोरी करते पकड़े गये हैं। बस यही मुद्दा है। इससे ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी कुछ भी तमाशा कर रही है।”