बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली है। सीएम योगी को धमकी के बाद ट्रैफिक पुलिस को एक और धमकी भरा फोन आया है। इसमें धमकी देने वाले ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ की मौत बाबा सिद्दीकी की तरह की गई तो भारत का नक्शा इजरायल और हमास की तरह दिखने लगेगा।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक 2 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज आया जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने के लिए धमकी दी गई इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस को एक और मैसेज मिला जिसमें धमकी देने वाले शख्स को बदला लेने की नीयत से धमकी दी गई। इसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ को कुछ हुआ तो उसका अंजाम बुरा होगा। पुलिस इस मैसेज को भेजने वाले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
रविवार को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर अपना सीएम पद छोड़ दें, वरना उनका हाल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। यह धमकी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को एक अनजान फोन नंबर से मैसेज में आई थी, जिसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई थी और अब पुलिस ने फातिमा नाम की महिला को हिरासत में ले लिया है।
कौन है सीएम योगी को धमकी देने वाली फातिमा खान?
सीएम योगी को धमकी देने वाली फातिमा खान को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह ठाणे के उल्हासनगर की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक 24 साल की फातिमा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में बीएससी तक की पढ़ाई की है। उसके पिता लकड़ी के कारोबारी हैं। पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि आखिर उसने सीएम योगी को धमकी क्यों दी।