उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 सितंबर को लखनऊ में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्रों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी छात्रों से कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए के प्रावधान को खत्म किए जाने के विषय पर बात करेंगे। कॉलेज के छात्र सीएम योगी के आवास पर शनिवार को सुबह 11:30 बजे उनसे मुलाकात करेंगे।
केंद्र सरकार ने बीते 5 अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म कर दिया था जिसके साथ ही जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा भी वापस ले लिया गया था। सीएम योगी ने केंद्र सरकार के फैसले की काफी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि ऐस करना स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने जैसा है।पिछले महीने योगी आदित्यानाथ ने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानियों के एक भारत के सपने को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा कर दिया। इस फैसले के साथ ही राज्य में विकास के नए रास्ते खुल गए हैं।
सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां छात्रों से जम्मू कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के फायदे के बारे में बताएंगे। छात्रों में केंद्र सरकार के इस फैसले की नाराजगी को दूर करने के साथ ही सीएम योगी कश्मीर में इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताएंगे। सीएम योगी का यह कार्यक्रम दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान का हिस्सा है। इस अभियान की शुरुआत बुधवार से हुई है।
25 सितंबर यानि बुधवार को बीजेपी नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन है और बीजेपी इस अवसर पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर रही है। बीजेपी का यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सांसदो और विधायकों एंव पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि सभी को इस ऐतिहासिक कदम के बारे में बताएं और लोगों को कोई दुविधा हो तो इस बारे में जनता की दुविधा दूर करें।