Maha Kumbh Stampede 2025: महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ एक साजिश थी और इसमें जो लोग शामिल हैं, उनकी पहचान होने के बाद उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
योगी ने कहा कि सरकार द्वारा गठित आयोग और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
योगी ने मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ महाकुंभ में स्नान किया था। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के संसद में महाकुंभ में भगदड़ को लेकर दिए गए बयानों को भी ‘झूठा और सनातन विरोधी’ करार दिया।
मोदी आज पहुंचेंगे प्रयागराज
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाकुंभ में आएंगे और संगम में स्नान करेंगे। बताना होगा कि अब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित तमाम बड़े नेता, दुनिया भर के कई देशों के राजनयिक, फिल्मी और उद्योग जगत की हस्तियां भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुकी हैं।
पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जबकि देश और दुनिया सनातन धर्म के भव्य आयोजन को देखकर गर्व महसूस कर रही है, वहीं जिन लोगों को सनातन धर्म को बदनाम करने की सुपारी मिली हुई है, वे महाकुंभ को लेकर हर दिन छल की नई कहानियां गढ़ रहे हैं।”
भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में खड़गे के दावों को लेकर सीएम ने कहा कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रामक है बल्कि शर्मनाक और निंदनीय भी है। उन्होंने कहा कि खड़गे और अखिलेश यादव सबसे अधिक सनातन विरोधी बयान देने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
मौनी अमावस्या की घटना पर आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने और प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से आंकड़े साझा किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुखद घटना थी और हर कोई इससे बहुत दुखी है।
भगदड़ में घायल युवक ने योगी से कही ऐसी बात कि वायरल हो गया वीडियो, CM बोले- हिम्मत से काम लो
सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश: योगी
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के उन दावों को खारिज कर दिया कि लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी नहीं लगा सके और अमृत एवं शाही स्नान नहीं हो सके। हिंदुत्व के फायरब्रांड चेहरे माने जाने वाले योगी ने आरोप लगाया कि ये आरोप भ्रामक हैं और सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हैं।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ समूह पैसे लेकर सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं लेकिन उनकी साजिशें कामयाब नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि हम 29 जनवरी की घटना की जांच करेंगे और साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेंगे।
क्लिक कर पढ़िए क्या हैं मिल्कीपुर के सियासी हालात, किसका पलड़ा है भारी?