उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार मुलाकात की। सीएम योगी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “देश सेवा में निरंतर समर्पित रहने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री जी की ओर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मेरे दिल की गहराई धन्यवाद।”

MLC elections पर हुई बात

बिजनेस स्टैण्डर्ड ने भाजपा के एक सूत्र के हवाले से कहा, “जैसे-जैसे शिखर सम्मेलन नजदीक आ रहा है, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई बैठकें हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया और अब तक की तैयारियों पर अपडेट साझा किया।” सूत्र ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बीच उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव (MLC elections in Uttar Pradesh) के बारे में भी बात की गई।

बता दें कि आधिकारिक अपडेट के अनुसार वैश्विक इन्वेस्टर सम्मेलन के लिए कुछ ही हफ्ते बचे हैं। उत्तर प्रदेश लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के निवेश प्रस्तावों को सफल बनाने के लिए राज्य के प्रतिनिधि भी विदेश यात्रा कर रहे हैं।

वहीं गरीबों को मिलने वाले राशन को एक वर्ष बढ़ाने पर सीएम योगी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त अनाज प्रदान करने का निर्णय अभिनंदनीय है। इस कल्याणकारी निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।”

वहीं केंद्र सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन के संबंध में लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए सीएम योगी ने लिखा था, “केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के तहत रक्षा बलों के कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में अगले पुनरीक्षण को मिली मंजूरी अभिनंदनीय है। 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को लाभान्वित करते इस निर्णय के लिए हार्दिक आभार आदरणीय मोदी जी।”