MP News: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जन्माष्टमी के अवसर पर आज पूरे देश में धूम मची हुई है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के मौके पर बड़ा बयान दिया और कहा कि भारत में रहने वालों को ‘राम-कृष्ण की जय’ कहना होगा। सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में रहीम और रसखान का जिक्र किया और कहा कि उन लोगों को इसलिए याद किया जाता है क्योंकि ये खुद को इस मिट्टी से जोड़कर चले।
दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री आज जन्माष्टमी के अवसर पर अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित किए गए श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हए। ऐसे में वहां उन्होंने एक आक्रामक भाषण भी दिया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान रहीम रसखान जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे हमेशा इस इस देश की मिट्टी से जुड़कर चले थे और राम-कृष्ण की जय बोलते थे।
मोहन यादव बोले – भारत में रहना है तो…
डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि रहीम और रसखान का हम बरसों से स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो यहां का खाता है, और कहीं और का बजाता है, यह अब नहीं चलेगा। भारत में रहना होगा, तो राम कृष्ण की जय कहना होगा।
CM Yogi Adityanath: ‘हिंदू बंटेंगे-तो कटेंगे’, सीएम योगी बोले – बांग्लादेश वाली गलती यहां न हो
मध्य प्रदेश के सीएम ने अशोक नगर के चंदारी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन लोगों से सावधान, जो खाते यहां का हैं और गाते कहीं और का हैं। ये नहीं चलेगा। अगर भारत में रहना है तो राम और कृष्ण की जय बोलना ही पड़ेगा। मोहन यादव ने अपने इस बयान को ‘एक्स’ पर भी शेयर किया, हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मोहन यादव बोले – देशभक्ति हो प्राथमिकता
सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में एक बड़ी बात राष्ट्रवाद और देश प्रेम को लेकर भी कही। सीएम ने कहा कि हम यहां भारत में किसी का अपमान नहीं करते हैं। सभी के पास अपने धर्म का पालन करने का अधिकार और स्वंत्रता है लेकिन देश भक्ति सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम योगी ने भी दिया था आक्रामक बयान
गौरतलब है कि इससे पहले आज आगरा में हिंदुओं की एकता को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने यह तक कहा था कि अगर हिंदू बंटेंगे तो कटते रहेंगे। इसलिए उन्हें एक रहना होगा, क्योंकि वे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।