महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है। बीजेपी गठबंधन ने दो तिहाई नगर निगमों पर भाजपा ने कब्जा किया हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में बीजेपी शिवसेना गठबंधन आगे चल रही है। सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने जीत का श्रेय महाराष्ट्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया। मुंबई के बीजेपी ऑफिस में एक बड़ा मंच बनाया गया, जिस पर भाजपा के नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस का भव्य स्वागत किया।

बीएमसी में महायुति का ही मेयर बनेगा- फड़नवीस

सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जीत दिखाता है कि यहां की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है और यह उसी का प्रणाम है। बीएमसी में मेयर को लेकर देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि महायुति का ही मेयर बनेगा और कोई मराठी व्यक्ति बनेगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की दृष्टि से इन चुनावों का सामना किया, इसीलिए हमें इन चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश मिला। सबसे पहले मैं महाराष्ट्र के नागरिकों को नगर निगम चुनावों में भाजपा को शानदार जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इन चुनावों के बाद भाजपा और महायुति अपने 25 मेयर को बनाने जा रही है।”

Maharashtra Election Result LIVE

रिकॉर्ड जीत का मतलब जनता को विकास चाहिए- सीएम

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा इस रिकॉर्ड जीत का मतलब है कि जनता को विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सहयोगियों पर जनता ने भरोसा जताया। देवेंद्र फड़नवीस ने यह भी दावा किया कि हमारी जीत में बाला साहब ठाकरे का आशीर्वाद है और हम (बीजेपी और महायुति) 29 में से 25 मेयर बनाने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मुंबई में भी हम एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना अभी जारी है, लेकिन मौजूदा रुझानों के आधार पर हम विश्वासपूर्वक कह ​​सकते हैं कि भाजपा मुंबई में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी। (यह भी पढ़ें- अमरावती में हार गए सीएम फड़नवीस के करीबी रिश्तेदार)