दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। शुक्रवार को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली और जेल से बाहर आए, वह तुरंत अपने घर पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने घर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
विधायकों के साथ बैठक करेंगे केजरीवाल
वहीं शनिवार सुबह 11 बजे अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। वहीं अब उनकी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार रविवार को आम आदमी पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी। यह बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
दिल्ली के सभी विधायकों के साथ अरविंद केजरीवाल एक बैठक करेंगे। यह बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर रविवार सुबह होगी। विधायकों के साथ सीएम केजरीवाल बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे और सबको एक-एक टास्क दिया जाएगा।
चुनाव प्रचार कर सकेंगे अरविंद केजरीवाल
बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को केजरीवाल को आत्मसमर्पण करना होगा और उन्हें जेल वापस जाना होगा। हालांकि केजरीवाल की ओर से मांग की गई थी कि उन्हें 5 जून तक अंतरिम जमानत दे दी जाए ताकि वह बाहर रहते लोकसभा चुनाव के परिणाम भी देख सके। लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।
शनिवार को सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी खतरनाक मिशन पर काम कर रहे हैं। उनका मिशन है वन नेशन वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। विपक्ष के सभी नेताओं को मोदी जी जेल भेज देंगे और बीजेपी के सारे नेताओं को निपटा देंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मोदी जी चुनाव जीत गए तो वह ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देंगे। अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का भी करियर खत्म कर दिया और अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बदल देंगे।