पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने न केवल यहां संगम में डुबकी लगाई, बल्कि विधिवत पूजा अर्चना भी की। प्रधानमंत्री ने अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। इसके अलावा, कुछ सफाईकर्मियों के पैर भी धोए। ये वे लोग थे, जो कुंभ की शुरुआत से ही सफाई में जुटे हुए थे। पीएम द्वारा सफाईकर्मियों के पैर धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में बहस भी छिड़ी हुई है। जहां बहुत सारे यूजर्स पीएम के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इससे सहमत नहीं हैं। उधर विपक्षी नेताओं ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसे काम करने के बजाए इन लोगों को अच्छी नौकरी और वेतन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

इस मामले में छिड़ी बहस के बीच उन सफाईकर्मियों की भी राय सामने आई है, जिनके पैर पीएम ने धोए थे। इनमें से ही एक नरेश कुमार ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कभी पीएम उनके पैर धोएंगे। वहीं, ज्योति का कहना है कि ऐसा मान-सम्मान उन्हें कभी नहीं मिला। एक अन्य ने कहा कि उसे ऐसा लगा कि वह मानो सपना देख रहा हो। उसने यह भी कहा कि वह भविष्य में मोदी को वोट देगा। वहीं, एक अन्य सफाईकर्मी ने भी पीएम को वोट देने की बात कही। उसने बताया कि पीएम ने पैर धुलने के साथ-साथ उसका हाल-चाल भी पूछा। सफाईकर्मी ने कहा कि मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनेंगे।

छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली ज्योति ने कहा, ”हमारा इतना सम्मान होगा, हम इतना गर्व महसूस करेंगे, कभी नहीं सोचा था। मैं इस मेले के लिए चार-पांच महीने से काम कर रही हूं।” वहीं, होरी लाल ने कहा, ”कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री हमारे चरण धुलेंगे। प्रधानमंत्री ने हमारे काम की तारीफ करते हुए कहा कि आपने अच्छा काम किया, मेला अच्छा हुआ, कहीं गंदगी नहीं मिली।” बांदा के रहने वाले नरेश कुमार ने कहा, ”हमने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में ऐसा होगा। हम गंगा माई को इसके लिए धन्यवाद देते हैं।”

वहीं, पीएम द्वारा सफाईर्किमयों के चरण धुलकर उन्हें सम्मानित करने का दृश्य देखकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भावुक हो गए। योगी ने कहा, ”नींव के पत्थर हमेशा भुला दिए जाते हैं। इस आयोजन में नींव के पत्थर बने ये 22000 सफाईकर्मी और हमारे सुरक्षार्किमयों को सम्मानित करने खुद पीएम आए, इससे बढ़कर कोई दूसरी बात नहीं हो सकती।” वहीं, योगी ने कहा, ”प्रधानमंत्री दिवाली मनाने के लिए सीमा पर जवानों के बीच जाते हैं। यह पहली बार है कि वह सफाईर्किमयों को सम्मानित करने के लिए खुद प्रयागराज आए।” (भाषा इनपुट्स के साथ)