CJI Sanjiv Khanna: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद से एक तरफ जहां जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हुए तो दूसरी ओर शपथ की औपचारिकता के बाद उनके नए CJI संजीव खन्ना ने उनका सारा कार्यभार संभाल लिया है। देश के 51वें चीफ जस्टिस बनने के बाद पहले ही दिन जस्टिस संजीव खन्ना ने 1 या दो नहीं बल्कि 45 अहम मामलों की सुनवाई की, जो कि उनकी जस्टिस सिस्टम को लेकर संवेदनशीलता को दर्शाता है।
बता दें कि सीजेआई के दिन की शुरुआत आज शपथग्रहण के साथ हुई। राष्ट्रपति भवन में उन्हें एक छोटे समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। सीजेआई ने लोगों से मिलने वाली शुभकामानओं के लिए उनका आभार जताया।

CJI संजीव खन्ना को वकीलों ने दी शुभकामनाएं
सीजेआई संजीन खन्ना के शपथग्रहण के बाद पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सहित तमाम बार नेताओं, वकीलों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुकुल रोहतगी ने कहा कि मैं CJI के रूप में आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
मुकुल रोहतगी ने कहा कि एक दशक से अधिक समय और CJI वाई के सभरवाल (दिवंगत) के बाद शीर्ष अदालत को दिल्ली उच्च न्यायालय से एक और CJI मिलेगा। इस दौरान न्यायालय कक्ष में मौजूद अन्य वकीलों ने भी CJI को शुभकामनाएं दीं।
CJI संजीव खन्ना इन बड़े मामलों पर ले सकते हैं फैसले
CJI संजीव खन्ना ने पहले दिन कितने मामलों की सुनवाई की?
कोर्ट रूम नंबर 1 में आए सीजेआई संजीव खन्ना ने सभी वकीलों का आभार जताया है। सीजेआई ने दोपहर ढाई बजे तक अदालत में लिस्ट 45 मामलों की सुनवाई की। इनमें से ज्यादातर वाणिज्यिक विवाद थे।
मई 2015 में खत्म हो जाएगा कार्यकाल
बता दें कि सीजेआई के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 6 महीने से थोड़ा ज्यादा का ही है। वह 14 मई 1960 को पैदा जन्मे थे। नियम के मुताबिक 65 वर्ष की समय सीमा के तहत 13 मई 2025 को जस्टिस संजीव खन्ना अपना छोड़ देंगे।
गौरतलब है कि सीजेआई संजीव खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस देव राज खन्ना के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एच आर खन्ना के भतीजे हैं। उन्हें 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर प्रमोट किया गया था।