CJI DY Chandrachud: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में दिल्ली सरकार के हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल उनके साथ मौजूद रहे। दिल्ली गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में सीजेआई ने कहा कि इसकी स्थापना दिल्ली सरकार के सहयोग से की गई ताकी सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकीलों, वादियों और कोर्ट कैंपस में मौजूद लोगों को बेसिक मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि अगर आगे रेफर करने की जरूरत पड़ी तो मरीज को एंबुलेंस के जरिए अन्य अस्पताल में ले जाया जाएगा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने यह भी जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट में शुरू किए गए इस हेल्थ सेंटर में ब्लड रिपोर्ट, ENT, ऑब्जर्वेशन बेड की सुविधा भी है ताकी मरीज को स्टेबलाइज किया जा सके या हर रोज आने वाले शिकायतें दूर की जा सकें।

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने बताया क्यों थी हेल्थ सेंटर की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी क्योंकि वकील सुबह से लेकर शाम तक कोर्ट में काम करते हैं और बहुत तनाव होता है। इसलिए कम से कम आपके पास एक ऐसी सुविधा हो, जो एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है, जहां दो डॉक्टर और बेसिक इक्विपमेंट्स हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें इस कदम के लिए और सेंटर को मॉडर्नाइज करने के लिए भारत के चीफ जस्टिस (Chief Justice of India) को बधाई देने चाहिए। इससे लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।

Ganesh Pujan: CJI Chandrachud के साथ जिस मुलाकात पर बवाल, पीएम मोदी ने दिया पहला बयान