Citizenship Amendment Bill/Act (CAB, CAA) Protest Today in Delhi, Aligarh, Assam:
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में हुई हिंसा की कई तस्वीरें अब तक सामने आई हैं। अब एक वीडियो भी सामने आया है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जामिया कैंपस के अंदर पुलिसिया कार्रवाई का है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुलिस वाले एक लड़के को पीछे से खींच कर जमीन पर गिरा देते हैं और उसपर लाठियां बरसाने लगते हैं लेकिन वहां मौजूद 4 लड़कियां इस लड़के और पुलिस की लाठी के बीच ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं। यह लड़कियां, लड़के को बचाने की भरपूर कोशिश करती हैं।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लड़कियां पुलिस के खिलाफ नारे लगा रही हैं और उनके बीच एक लड़का भी खड़ा है। इस दौरान कुछ पुलिस वाले दरवाजे पर लाठी लेकर खड़े हैं। पुलिसवाले, लड़के को लड़कियों के बीच से निकालना चाहते थे लेकिन लड़कियां पुलिस वालों को ऐसा करने से रोक देती हैं…हालांकि कुछ ही सेकेंड के बाद अचानक मौका मिलते ही पुलिस लड़के को पीछे से दबोच लेती है और उसे घसीट कर जमीन पर पटक देती है तथा उसपर 5-6 पुलिस वाले ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगते हैं।
लड़के पर लाठियां बरसता देख लड़कियां उसे बचाने के लिए उसकी ढाल बन जाती हैं। पुलिस वाले फिर भी मौका पाकर सड़क पर गिरे लड़के पर डंडे बरसाते रहते हैं। इस बीच जब पुलिस वाले वहां से हटते हैं तो लड़के के चेहरे पर काफी खून नजर आता है।
इस दौरान एक लड़की बार-बार बेहोश होकर जमीन पर गिर रही है और उसके साथी उसे संभालने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जामिया में पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि जामिया में हुए पूरे हंगामे पर अब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नगमा अख्तर ने कहा है कि विश्वविद्यालय में हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ केस दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया है कि पुलिस वाले बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुसे थे।
