केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी को आदेश दिया है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता से जुड़े आरटीआई आवेदनों का जवाब दें। यानी अब यूनिवर्सिटीज को पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। बता दें कि हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम की शैक्षिक योग्यता की जानकारी मांगने वाली आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया था।
CIC directs universities of Delhi and Gujarat to respond to all RTI applications with regards to PM’s educational qualifications.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2016
केजरीवाल ने साधा था निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मांग की थी कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। सीआईसी कमिश्नर एम श्रीधर आचार्युलु को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें खुद से जुड़े सरकारी रिकॉर्ड्स सार्वजनिक किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। केजरीवाल ने हैरानी जताई कि आयोग ने मोदी से जुड़ी जानकारी देने पर रोक लगाई है। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया था कि सीईसी मोदी की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है।
READ ALSO:
मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की चुनौती- जानकारी पब्लिक करने की हिम्मत दिखाए CIC