आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की हिरासत में मौजूद पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वह सोमवार तक सीबीआई की कस्टडी में रहना चाहते हैं। दरअसल चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी आज खत्म हो रही है और उन्हें आज ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब यदि ट्रायल कोर्ट में सीबीआई चिदंबरम की हिरासत आगे और बढ़वाने में असफल रही तो उस हालात में चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा। यही वजह है कि चिदंबरम सीबीआई की हिरासत को सोमवार तक बढ़वाना चाहते हैं।
चिदंबरम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से यह अपील की। इस बेंच में जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना शामिल हैं। हालांकि जजों की बेंच ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की और दिल्ली हाईकोर्ट से चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने वाले मामले की सुनवाई आगामी 5 सितंबर के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को धन शोधन के मामले में 5 सितंबर तक गिरफ्तारी से संरक्षण देने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया के धन शोधन मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री चिदंबरम को बीती 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में हैं। चिदंबरम पर आरोप हैं कि उन्होंने साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया में विदेशी फंड को बड़ी मात्रा में निवेश की मंजूरी दी थी। इस मामले में पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम को 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद 26 अगस्त से चिदंबरम की रिमांड बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई थी। आज रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद चिदंबरम को फिर से ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा।