पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई रिमांड 4 दिन और बढ़ गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला दिया है। अब 30 अगस्त को चिदंबरम की कोर्ट में फिर से पेशी होगी। चिदंबरम ने सीबीआई गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद चिदंबरम को कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि मंगलवार तक बढ़ा दी है।
वहीं ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट में पी.चिदंबरम का पक्ष रखते हुए उनके वकील कपिल सिब्बल सीबीआई पूछताछ पर भड़क गए। सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि ‘विभिन्न दस्तावेज, डायरी आदि दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर सबूत पेश की गई थी, लेकिन पूछताछ के दौरान ये दस्तावेज पी.चिदंबरम को नहीं दिखाए गए।’ सिब्बल ने कहा कि ‘ये नहीं हो सकता कि जो दस्तावेज अदालत में दिखाए गए, उन्हें मैं नहीं देख सकता। जबकि वह मीडिया में लीक हो चुके हैं। ईडी द्वारा दिया गया हलफनामा भी मीडिया में लीक हो गया।’
कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब कपिल सिब्बल ने उक्त बातें कहीं तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि ईडी ने कोई हलफनामा लीक नहीं किया और यह चिदंबरम के वकील द्वारा लीक किया गया। कपिल सिब्बल ने सीबीआई की पूछताछ पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि चिदंबरम से सवाल किए जा रहे हैं कि क्या उनका ट्विटर अकाउंट है। 26 घंटे से पूछताछ हो रही है और कुछ भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया है।
बता दें कि चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। अब मंगलवार को चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ईडी के हलफनामे के खिलाफ अपना हलफनामा दाखिल करेंगे।