कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में हुई हिंसा पर टिप्पणी की थी। इस दौरान चिदंबरम ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शाह ने लोकसभा में राहुल गांधी के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया था।

क्या बोले पी चिदंबरम: कांग्रेस नेता ने कहा, “DGP और आर्मी जनरल को सरकार का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है, यह शर्म की बात है। हम जनरल बिपिन रावत से अपील करते हैं कि आप सेना के प्रमुख हैं और अपने काम पर ध्यान दें। यह सेना का काम नहीं है कि हम राजनेताओं को बताएं कि हमें क्या करना चाहिए, क्योंकि हमारा भी यह काम नहीं है कि हम आपको बताएं कि युद्ध कैसे लड़ा जाए।”

Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

गृहमंत्री पर साधा निशाना: पी चिदंबरम ने कहा, “अमित शाह को वापस राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को देखना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अब वह राहुल गांधी से डिबेट करना चाहते हैं।” गौरतलब है कि हाल में शाह ने राहुल को CAA को लेकर एक चैलेंज दिया था।

क्या था आर्मी चीफ का बयान: बता दें कि गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि नेतृत्व वही है जो लोगों को सही दिशा दे। नेतृत्व के बारे में एक बात तय है कि जब आप कुछ करते हैं तो लोग आपको फॉलो करते हैं। गलत दिशा में ले जाने वाला लीडर नहीं होता। इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसा कि आजकल बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों में छात्र नेता एक भीड़ को शहरों में हिंसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ये कोई लीडरशिप नहीं है। गौरतलब है कि CAA के विरोध में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे।