छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि इसमें 2 जवान भी शहीद हुए हैं और चार घायल हुए हैं। नक्सलियों के साथ सुरक्षा वालों की मुठभेड़ अभी जारी है। बीजापुर जिले के एडाप्पल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ के जवान नक्सलियों से मुठभेड़ कर रहे हैं।
बस्तर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि 2 घायल हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के अनुसार 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे से चल रही है। पूरे इलाके में इस वक्त गोलियों के चलने की आवाज आ रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरकर कार्रवाई शुरू की थी। इसमें डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं और सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा? CM पद पर दावेदारी को लेकर कही ये बात
सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई पर दिया बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई पर कहा, “बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसका खात्मा कर रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।”
सीएम विष्णु देव साय ने आगे कहा, “मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अब तक तेरह महीनों में 282 नक्सली मारे जा चुके हैं, 1033 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 925 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”