Chhattisgarh Lok Sabha Elections Highlights: छत्तीसगढ़ की ग्यारह लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने दस सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस पार्टी को राज्य में एक सीट से संतोष करना बड़ा है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के संतोष पांडेय ने 44,411 मतों हराया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने राज्य की एकमात्र कोरबा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की।
छत्तीसगढ़ में कौन कहां जीता?
चुनाव आयोग के अनुसार, बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कवासी लखमा को 55,245 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। इस सीट पर कश्यप को 4,58,398 तथा लखमा को 4,03,153 मत मिले। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट से कांग्रेस के दीपक बैज को जीत मिली थी। कांग्रेस पार्टी ने इस बार के चुनाव में बैज को टिकट न देकर कोंटा क्षेत्र के विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतारा था। इस सीट पर नोटा (इनमें से कोई नहीं) तीसरे स्थान पर है। 36,758 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर सीट पर 5,75,285 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हराया। इस चुनाव में अग्रवाल को 10,50,351 तथा उपाध्याय को 4,75,066 मत प्राप्त हुए हैं। रायगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट से भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को 2,40,391 मतों से पराजित किया है। इस चुनाव में राठिया को 8,08,275 मत तथा सिंह को 5,67,884 मत मिले।
Lok Sabha Election Results 2024: Watch Here
भाजपा के चिंतामणि महाराज ने सरगुजा (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की शशि सिंह के खिलाफ 64,822 मतों के अंतर से जीत हासिल की। महाराज पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। महाराज को 7,13,200 वोट मिले, जबकि सिंह को 6,48,378 वोट मिले। वहीं जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) सीट से भाजपा की कमलेश जांगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया को 60 हजार वोट के अंतर से हराया। जांगड़े को 6,78,199 वोट तथा डहरिया को 6,18,199 वोट मिले।
लोकसभा चुनाव | जनसत्ता.कॉम पर देखिए नतीजे
दुर्ग क्षेत्र से सांसद और भाजपा नेता विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4,38,226 मतों के अंतर से हराया। बघेल को 9,56,497 वोट तथा साहू को 5,18,271 वोट मिले। वहीं महासमुंद सीट से भाजपा की पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को 1,45,456 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में चौधरी को 7,03,659 वोट तथा साहू को 5,58,203 वोट मिले।
उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव नतीजे यहां देखें
इसके अलावा भाजपा ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर 1,645,58 वोटों और कांकेर लोकसभा सीट पर 1884 वोटों से जीत दर्ज की। राज्य में कांग्रेस केवल कोरबा सीट जीतने में कामयाब रही। इस सीट पर मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत ने भाजपा नेता सरोज पांडेय को 43,283 मतों से हराया। ज्योत्सना विपक्षी दल के नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं। इस सीट पर महंत को 5,70,182 मत तथा पांडेय को 5,26,899 मत मिले हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नौ और कांग्रेस ने दो सीट पर जीत हासिल की थी।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: भूपेश बघेल 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के संतोष पांडे आगे चल रहे हैं।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा सीट से आगे चल रही हैं। वे 8304 वोटों से आगे हैं। वहीं राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल 40 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: डिप्टी सीएम ने बोले कि बीजेपी 11 सीटें जीतेगी
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि पहले राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद ये शुरुआती रुझान हैं, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, यह स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष का सारा दुष्प्रचार विफल हो जाएगा। उनका दावा है कि बीजेपी राज्य की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हालांकि, राजनांदगांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल बहुत पीछे छोड़ दिया है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को एक सीट पर नुकसान होता दिख रहा है। राज्य की राजनांदगांव सीट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी अन्य सभी सीटों पर आगे चल रही है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: बिलासपुर बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं। देश की जनता ने पीएम मोदी का समर्थन किया है और इस क्षेत्र में बीजेपी को ही जीत मिलेगी
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। उन्होंने 8790 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी सांसद संतोष पांडे पीछे चल रहे हैं।
बीजेपी - 09
कांग्रेस - 02
अन्य - 00
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के रुझान सामने आए हैं। यहां 8 पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस आगे चल रही है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ में आसान नहीं बीजेपी की राह, कांग्रेस बिगाड़ रही है बीजेपी का खेल
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर BJP को कांग्रेस प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
बीजेपी - 06
कांग्रेस -03
अन्य - 0
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम ने इस सीट पर उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ की तीन सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से एक सीट पर कांग्रेस और दो सीटों पर बीजेपी आगे है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: राज्य की सभी 11 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान सामने आने लगेंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं और कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगा और पहला रुझान हम सभी के सामने होगा।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बस कुछ ही समय में काउंटिंग शुरू हो जाएगी और रुझान सामने आने लगेंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Results: कोरबा सीट पर पूर्व सांसद सरोज पांडे का निवर्तमान सांसद और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत चरणदास की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ चुनावी मैदान में थे। कोरबा सीट पर पूर्व सांसद सरोज पांडे का निवर्तमान सांसद और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत चरणदास की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ चुनावी मैदान में थे।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: रायपुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा है कि हमारा टारगेट 201 किलो लड्डू बांटने का है। हमने 11 तरह के लड्डू मंगवाए हैं और दोपहर 12 बजे से रात में 11 बजे तक लड्डू बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा है कि पूरे देश में बीजेपी की लहर है और पीएम मोदी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है, हमें उम्मीद है कि हम उससे भी ज्यादा सीटें हासिल कर लेंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की काउंटिंग के पहले कहा कि यह निर्णायक चुनाव एक नया इतिहास लिखेगा और पीएम नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड वोटों से तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होंगे। रमन सिंह ने कहा कि चार सौ पार केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह धरातल पर उतरने वाला है। आज और कल हमने देखा है कि कांग्रेस बहानेबाजी कर रही है और सारा दोष ईवीएम पर मढ़ने की तैयारी कर रही है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिल सकती है और पार्टी 10-11 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को मुश्किल से एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। अब कुछ देर में यह स्पष्ट हो जाएगा कि एग्जिट पोल्स सही साबित होते हैं या फिर चुनाव नतीजे उन्हें गलत साबित कर देंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की हॉट लोकसभी सीटों में सबसे अहम सीट राजनंदगांव की हैं, जहां से पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा सभी की नजर बस्तर से लेकर सरगुजा बिलासपुर और कोरबा पर भी रहने वाली है।
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: 7 मई को खत्म हो गया था राज्य में चुनावी शोर
पहला चरण - 19 अप्रैल : बस्तर
दूसरा चरण - 26 अप्रैल : राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर
तीसरा चरण - 7 मई : सरगुजा, रायगढ़, जांजीर-चंपा, कोरबा बिलासपुर दुर्ग और रायपुर