प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दौरा करेंगे। इससे पहले बिलासपुर के नजदीक पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के पास हुए एक बस दुर्घटना में दोनों मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की और घायल हुए 6 लोगों के उचित चिकित्सा उपचार का निर्देश दिया।
यह सभी BJP कार्यकर्ता अंबिकापुर से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। भारी हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
रायपुर में 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10:45 बजे से शुरू होगा।
अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और NH-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
रायपुर के लिए नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 750 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण और केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक एपलीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ‘आयुष्मान भारत परियोजना’ के तहत लाभार्थियों को कार्ड के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे।