Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा का बड़ा बयान सामने आया है। चीमा ने कहा कि चुनाव के बाद जो आंकड़े आए, उसमें 17 वोट आप को और 19 वोट भाजपा को मिले, ऐसा ही डिप्टी और सीनियर डिप्टी मेयर में भी हुआ, जब 19 वोट कांग्रेस को और 17 वोट भाजपा को मिले… इससे साफ है कि असल गठबंधन भाजपा और कांग्रेस के बीच था और इसलिए उन्होंने (बाद में) आप मेयर की पीठ में छुरा घोंपा।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी से कांग्रेस को वोट दिया, जिसकी वजह से उन्हें बहुमत मिल सका… यही वे (कांग्रेस) दिल्ली में कर रहे हैं, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि उनके लिए कोई भी वोट भाजपा को जाता है।

दिल्ली के पंजाब भवन के बाहर से शराब, नकदी और आप के प्रचार सामग्री से भरी गाड़ी जब्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा तुच्छ राजनीति करती है और उस गाड़ी का पंजाब सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। इसे भाजपा ने प्लांट किया था, इसकी जांच होनी चाहिए और इसके पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

चीमा ने कहा कि वे चाहे जितनी भी राजनीति करें, वे दिल्ली में हारेंगे। हम कार्रवाई करेंगे और देखेंगे कि जांच आगे कैसे बढ़ती है, क्योंकि वह गाड़ी न तो पंजाब सरकार की है और न ही किसी व्यक्ति की पंजाब, यह भाजपा का है… जब जांच आगे बढ़ेगी, तो पता चलेगा कि वाहन भाजपा का है।

LIVE: भगवंत मान के आवास पर कमरों में लगे थे ताले, वापस लौटी चुनाव आयोग की टीम

बता दें, चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नहीं रोक पाए। बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को कुल 19 वोट मिले। वहीं, आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार प्रेमलता के पक्ष में 17 वोट पड़े। नंबरगेम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में था, लेकिन बाजी बीजेपी ने मार ली।

पिछली बार हुई थी बीजेपी की किरकिरी

2024 के चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट रद्द होने की वजह से बीजेपी जीत तो गई, लेकिन पूरे देश में उसकी किरकिरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के पक्ष में आए फैसले को रद्द कर दिया था और आप के मेयर प्रत्याशी को विजेता घोषित किया था। कोर्ट ने काउंटिंग के फर्जीवाड़े को लेकर भी सवाल उठाए थे। बीजेपी पर आरोप लगा कि ऑब्जर्वर के जरिए पार्टी ने वोटों की गिनती में धांधली कराई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें-

कल से बजट सेशन, मोदी सरकार के सामने जितनी चुनौतियां, विपक्ष तलाश रहा उतने ही अवसर

LIVE: कल झूंसी में भी हुई थी भगदड़? स्थानीय लोगोंं का दावा- दोपहर 12 बजे के बाद हालात हुए सामान्य