छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद का दावा है कि उसके पास शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए और पीएचडी की डिग्री हैं। उसका यह भी दावा है कि वह रामकृष्ण मिशन से जुड़ा रहा है और Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स तथा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उसके काम की तारीफ की है।

चैतन्यानंद सरस्वती पर दिल्ली के वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRIISM) का कुलाधिपति रहते हुए 19 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप है।

रामकृष्ण मिशन ने कर दिया था बाहर

डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि चैतन्यानंद ने अपनी ‘धार्मिक यात्रा’ रामकृष्ण मिशन के साथ शुरू की थी। चैतन्यानंद का जन्म सिलीगुड़ी में हुआ और उसके बाद वह कोलकाता और ओडिशा होते हुए 1999 में दिल्ली आ गया। चैतन्यानंद का जन्म 25 फरवरी, 1970 को हुआ था हालांकि रामकृष्ण मिशन ने दावा किया है कि 2002 में तमाम शिकायतें मिलने के बाद चैतन्यानंद को मिशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

विदेश यात्रा से लेकर महंगे iPhones तक, कैसे लड़कियों को शिकार बनाता था चैतन्यानंद?

चैतन्यानंद के द्वारा लिखी गई कुछ किताबों में उसने खुद के बारे में दावा किया है कि उसके पास एमबीए और पीएचडी की डिग्री के अलावा दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों की मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी है।

बराक ओबामा को लेकर भी दावा

चैतन्यानंद के प्रोफाइल में यह भी दावा किया गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव लड़ने के दौरान उसकी किताब Transforming Personality से मार्गदर्शन लिया था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह चैतन्यानंद के द्वारा किए गए दावों की पड़ताल कर रही है।

65 साल का चैतन्यानंद फरार है। 19 छात्राओं ने चैतन्यानंद के खिलाफ इस बात की गवाही दी है कि उसने उनके साथ जबरन यौन संबंध बनाए।

‘बेबी आई लव यू… तुम बहुत सुंदर लग रही हो’

बार-बार हुलिया बदल रहा चैतन्यानंद

दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद की एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है। एक पीड़िता ने दावा किया है कि चैतन्यानंद उसे इसी बीएमडब्ल्यू कार में ऋषिकेश ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि चैतन्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा है।

पुलिस के अफसर ने यह भी दावा किया कि चैतन्यानंद अपने मोबाइल फोन पर गर्ल्स हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख सकता था। उसने वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया हुआ था। चैतन्यानंद ने सीसीटीवी सबूत को खत्म करने की कोशिश की और संस्थान के डीवीआर सिस्टम से भी छेड़छाड़ की।

दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया कि पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अक्सर चैतन्यानंद के कार्यालय में बुलाया जाता था। पुलिस को पता चला है कि वह कुछ समय के लिए मुंबई में था।

कौन हैं स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती? लगा 17 लड़कियों के यौन शोषण का आरोप