Coronavirus India HIGHLIGHTS: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 230 नए मामले सामने आए। इसी के साथ 555 लोगों की मौत भी हुई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब भारत में कोरोना केसों में बढ़ोतरी हुई है। पूरे देश में जितने केस आए हैं, उसके आधे मामले (22,064) अकेले केरल में दर्ज हुए। अब केंद्र सरकार की एक टीम केरल में कोरोना नियंत्रित करने में मदद के लिए भेजी गई है।
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान 52 देशों ने भारत को मदद भेजी। यह जानकारी विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधर ने राज्यसभा में दी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग देशों से मुश्किल समय में भारत को 20 हजार वेंटिलेटर मिले। इसके अलावा 27 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर, करीब 30 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 48 ऑक्सीजन PSA प्लांट्स स्थापित करने के लिए भी मदद भेजी गई। उन्होंने कहा कि इस मदद को कस्टम पर जल्द क्लियरेंस दिलाने में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नीति आयोग और विदेश मंत्रालय ने भी काम कराया।
भारत में कोरोना केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। खासकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें एक नाम केरल का है, जहां लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 22,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। उधर कर्नाटक में भी कोरोना मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को ही राज्य में 2052 नए केस दर्ज हुए, जिसके बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या 23 हजार 253 पर पहुंच गई। इससे एक दिन पहले ही कर्नाटक में 1531 नए केस दर्ज हुए थे। यानी एक दिन में ही यहां नए केसों में 34 फीसदी का उछाल आया है।
इसी बीच अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि केरल में आर-फैक्टर में तेजी से वृद्धि के कारण राज्य संक्रमण के नए मामलों में अगले कुछ हफ्तों तक शीर्ष पर रहेगा। आर-फैक्टर यह संकेत देता है कि किस गति से देश में संक्रमण का प्रसार हो रहा है और चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार केरल में स्थिति अभी चिंताजनक रहेगी। आर-वैल्यू (अंक) जितना कम होगा, उतनी तेजी से महामारी के प्रसार में गिरावट आएगी।
महाराष्ट्र में फिर से स्कूल खुलने के बाद शोलापुर में 613 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ढील के साथ राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है। 31 जुलाई से इनडोर स्थानों में बैठने की 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यक्रमों की अनुमति होगी। हालांकि, नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने की रफ्तार का संकेत देने वाले ‘आर-वैल्यू’ लगातार बढ़ रही है। केरल और पूर्वोत्तर के राज्य इस मामले में शीर्ष पर हैं। केरल में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक होने की वजह से वहां आर वैल्यू लगातार 1.11 के करीब बनी हुई है। जबकि इसे एक से कम होना चाहिए। ‘आर-वैल्यू’ में वृद्धि से महामारी के फिर से सिर उठाने के बारे में चिंता बढ़ रही है।
टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी श्रीलंका में कोरोना संक्रमित मिले हैं। 27 जुलाई को दूसरे टी-20 से ठीक पहले क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके बाद दूसरे टी-20 को एक दिन के लिए टाल दिया गया था। तब से क्रुणाल टीम से अलग रह रहे थे। अब युजवेंद्र और कृष्णप्पा गौतम भी उनके साथ कोलंबो में तबतक रूकेंगे, जब तक अगली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती। करीबी संपर्क वाले अन्य छह खिलाड़ी आज भारत के लिए रवाना हो सकते हैं।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामलों में 69 दिनों के बाद बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1859 मामले दर्ज किये गए। कई राज्य हैं जहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी आंकड़ा इतना बड़ा नहीं है कि इस पर ध्यान जाये लेकिन यह आंकड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं क्योंकि आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के स्थगित होने का सिलसिला जारी है, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोरोना, महंगाई और पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्षी सांसद चर्चा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना पर सरकार के मानने के बावजूद सांसदों का हंगामा नहीं रुका और सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने शुक्रवार को ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 27 नये मामलों की घोषणा की जिनमें तीन खिलाड़ी भी हैं। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। तीन खिलाड़ियों में दो बार की विश्व चैम्पियन अमेरिकी पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स शामिल हैं जिन्होंने गुरूवार को पॉजिटिव पाये जाने के बाद खेलों से नाम वापस ले लिया था। खेलों से जुड़े कोरोना मामले अब बढकर 220 हो गए हैं जिनमें जापान के 18 निवासी और नौ विदेशी शामिल हैं। इनमें से दो खिलाड़ी और खेलों से जुड़ा एक अधिकारी खेलगांव में ही रह रहे थे।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 766 नए मामले सामने आए। वहीं, 822 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,300 पहुंच चुकी है। वहीं, कुल मौतों की संख्या 18,123 है।
केरल में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। यहां बीते 3 दिन से रोजाना 22 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 22,064 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह आंकड़ा देश में आए नए केस का लगभग आधा है। इससे पहले यहां 27 जुलाई को 22,129 और 28 जुलाई को 22,056 केस आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,230 नए मामले सामने आए और 42,360 लोग ठीक हुए। इस दौरान 555 लोगों की मृत्यु हुई। इसी के साथ भारत में कुल मामले 3,15,72,344 पहुंच गए हैं। इनमें सक्रिय मामले- 4,05,155 और अब तक कुल मौतों की संख्या 4,23,217 है।
उधर, केरल में पिछले कुछ दिनों में देश के कुल कोविड-19 मामलों के आधे मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। राज्य के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नीति निर्माता जहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए राज्य में एंटीबॉडी की सबसे कम मौजूदगी होने को कारण बता रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्य की माकपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विफलता पूरे भारत के लिए बड़ा खतरा है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 130 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1001781 हो गई है। गुरुवार को 69 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल 2086 मरीज उपचाराधीन हैं। यहां अब तक वायरस से संक्रमित 13,520 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के पाउलो रेटो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और महिला गोल्फ स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगी। अभी तक वह तोक्यो से रवाना नहीं हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाई जाने वाली वह पहली महिला गोल्फर है। । उनसे पहले पुरूष वर्ग में जोन राम और ब्रायसन डिचैम्ब्यू पॉजिटिव पाये गए थे। रेटो की जगह भारत की दीक्षा डागर प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी ।
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये, जिनमें उदयपुर में आठ, जयपुर में तीन मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8953 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 259 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
बकरीद के दौरान सरकार की ओर से दी गई छूटों का खामियाजा अब आम जनता को उठाना पड़ रहा है। यहां कोरोना के केस अब दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि पिछले दो दिनों में राज्य में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। यानी पूरे देश में आ रहे 44 हजार केसों में आधे केरल से ही हैं। इतना ही नहीं देश में मौजूदा समय में 4 लाख एक्टिव केस हैं, जिनमें 1.5 लाख सक्रिय मामले केरल से ही हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, "केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है।"
केरल में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एसके सिंह की अगुवाई में टीम शुक्रवार को केरल पहुंचेगी और उन कुछ जिलों का दौरा करेगी जहां संक्रमण की दर सबसे ज्यादा सामने आ रही है
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में लोगों की आवाजाही जारी थी। लोग गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। वीरवार को हल्की बारिश के बीच बाजार में लोगों की खासी भीड़ नजर आई। रिज से लेकर लक्कड़बाजार पुलिस चौकी के बीच लोगों की काफी आवाजाही रही। पर्यटक खरीदारी करते लापरवाह दिखे तो स्थानीय लोग बच्चों को लेकर बाजार घूमने पहुंचे हुए थे। महिलाएं भीड़ के रूप में खरीदारी करती नजर आ रही थीं। वहीं दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हुए थे।
केरल में कोरोना स्थिति बेकाबू होती जा रही है और संक्रमण दर 12 फीसद से अधिक पहुंच गया है। हालात यह है कि देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के नए मामलों में लगभग आधे अकेले केरल से आ रहे हैं। यही नहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का 37 फीसद से अधिक अकेले केरल में है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यदि राज्य में संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो यह कोरोना की तीसरी लहर का सबब बन सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया एवं टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण के कैंप लगाए गए हैं।
केंद्र सरकार से उत्तराखंड को वैक्सीन की खेप मिलने के बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश भर में 91 हजार से अधिक लोगों ने कोविड टीका लगवाया है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को 611 केंद्रों पर 91097 लोगों ने पहली व दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से नियमित रूप से वैक्सीन भेजी जा रही है। अब तक 56 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 51 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 669 पहुंच गई है।
केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22,064 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई।
जब कोविड-19 महामारी से केरल की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को संकट से निपटने के लिए बैंकों को सहयोग बढ़ाने के लिए कहा।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई सहित 25 जिलों में पाबंदियों में ढील दी जा सकती हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण दर राज्य की औसत दर से कम है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस का पूरी तरह से टीका लगवा लिया है, उन्हें मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं।
वैज्ञानिकों ने भेड़ के रक्त से ऐसी शक्तिशाली एंटीबॉडी विकसित की हैं जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) और इसके नए घातक स्वरूपों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर सकती हैं। जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टिट्यूट (एमपीआई) फॉर बायोफिजिकल केमिस्ट्री के अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि ये सूक्ष्म एंटीबॉडी पूर्व में विकसित की गईं इस तरह की एंटीबॉडी की तुलना में कोरोना वायरस को एक हजार गुना अधिक निष्क्रिय कर सकती हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 रोगियों के लिए नेताओं द्वारा ऑक्सीजन जुटाने के मामले में बृहस्पतिवार को कहा कि नेक लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती जिन्होंने ऐसे समय ऑक्सीजन का प्रबंध किया जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार पर्याप्त प्राणवायु उपलब्ध कराने में विफल रहीं।
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी के नये मामलों में सिलसिलेवार बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को प्रशासन को आगाह किया। उन्होंने नागरिकों से भी कहा कि महामारी से बचाव को लेकर जरा-सी भी असावधानी की गई, तो परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी।
महाराष्ट्र में फिर से स्कूल खुलने के बाद शोलापुर में 613 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 की वजह से किसी परिवार के आजीविका कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति की मौत पर परिजनों को मुआवजा प्रदान करने की योजना के क्रियान्वयन के आग्रह से जुड़ी दो बच्चों की याचिका पर बृहस्पतिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किये।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) प्रयोग के तौर पर शुक्रवार से कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाने का काम शुरू करेगी जो टीकाकरण के लिए केंद्रों तक आने में सक्षम नहीं हैं।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,509 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोविड केयर सेंटर के रूप में कोविड मरीजों की जान बचाने वाले लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के मंडल अस्पताल को अब भरपूर संजीवनी मिलेगी। इस अस्पताल में आठ अगस्त से आक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से 250 बेड को 500 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट मिलेगी। अस्पताल में प्लांट लगाने के लिए जगह को चिन्हित कर उनको सभी 250 बेड से जोडऩे के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। यह काम लगभग पूरा हो गया है। आक्सीजन प्लांट भी अस्पताल आ गया है। अब आठ अगस्त को इस प्लांट को लगाकर आक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो सकेगी। इससे अस्पताल सभी 250 बेड का इस्तेमाल कर सकेगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढने का टोक्यो ओलंपिक से कोई संबंध नहीं है। आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है। खेलों में अब तक 310000 टेस्ट हो चुके हैं और मामूली संख्या में पॉजिटिव मामले आये हैं। टोक्यो 2020 की आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि जापानी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुरक्षित खेलों की मेजबानी की दिशा में बढ रहे हैं।’’
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढने का टोक्यो ओलंपिक से कोई संबंध नहीं है। आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है। खेलों में अब तक 310000 टेस्ट हो चुके हैं और मामूली संख्या में पॉजिटिव मामले आये हैं। टोक्यो 2020 की आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि जापानी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुरक्षित खेलों की मेजबानी की दिशा में बढ रहे हैं।’’
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 193 हो गई। 24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारियों के और 15 ठेकेदारों के हैं जबकि तीन खिलाड़ी हैं। इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और तोक्यो में 3177 मामले पाये गए थे जो जनवरी के बाद सर्वाधिक हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ढील के साथ राज्य में कोरोनावायरस प्रतिबंधों को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है। 31 जुलाई से इनडोर स्थानों में बैठने की 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यक्रमों की अनुमति होगी। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
जापानी अधिकारियों ने तोक्यो में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी के बाद चेतावनी दी है ।
मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने कहा ,‘‘ हमने कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी बढोतरी पहले नहीं देखी थी ।’’
उन्होंने कहा कि नये मामले टोक्यो में ही नहीं बल्कि पूरे जापान में बढ रहे हैं। टोक्यो में कल 3177 नये मामले आये थे। सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने कहा,‘‘ संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही। कई कारणों से यह बढ रही है। सबसे बड़ा जोखिम तो यह है कि इसे संकट मान ही नहं रहे हैं जिससे संक्रमण बढता जा रहा है। इससे चिकित्सा तंत्र दबाव में आ गया है।’’
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने केरल में कोरोना केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी के लिए पिनरई विजयन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। केरल में कोरोना बढ़ेगा तो उसके आसपास के इलाकों में भी बढ़ेगा। केंद्र सरकार केरल की पूरी मदद करेगी।
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच उत्तर प्रदेश में मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार को प्रदेश में 89 नए केस आने से हड़कंप मच गया, जबकि मंगलवार को नए केस की संख्या 36 ही थी। बुधवार को कानपुर में 21 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले जिले में छह-सात केस ही प्रतिदिन आ रहे थे। इसे लेकर हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण बढ़ने की वजह पता लगाने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कोरोना महामारी को लेकर कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के 82 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं, हर दिन करीब 7 हजार केस भी सामने आ रहे हैं।
उधर केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों को अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में दिशानिर्देशों को तैयार करने को लेकर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को यह निर्देश दिया था कि वह कोविड-19 के कारण मरने वाले व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को जीवन के नुकसान के लिए अनुग्रह सहायता के लिए दिशा निर्देशों की सिफारिश करे।’’
केरल में ईद में मिली छूट के बाद अचानक से ही कोरोना के मामलों में तेज़ी दर्ज की गई है। देश में इस वक्त करीब 4 लाख एक्टिव केस हैं, इनमें से डेढ़ लाख तो केरल से ही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ताजा मामलों में आधे से अधिक मामले केरल से ही आ रहे हैं और पिछले चार हफ्तों में नए मामलों की ग्रोथ डराने वाली है। केरल के कई जिले ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के मामलों में 60 फीसदी तक की बढ़त हुई है।