देशभर में कोरोना टीकाकरण काफी तेज गति से चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता कोरोना का टीका ले चुके हैं। अब चीनी लोगों के सामने ‘गो कोरोना गो’ का नारा लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि आज मेरा अच्छा दिन है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के मुंबई में जेजे हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए अपने पुराने शायराना अंदाज में लिखा कि आज है मेरा अच्छा दिन, मैंने लिया है कोवैक्सीन ! आगे उन्होंने लिखा कि आज मुंबई के जे जे अस्पताल में मैंने और मेरी पत्नी ने कोविड प्रतिबंधक कोवैक्सीन ली।
आज है मेरा अच्छा दिन
मैने लिया है कोवॅक्सिन !
आज मुंबई के जे जे अस्पताल मे कोविड प्रतिबंधक कोवॅक्सिन मैने और मेरे पत्नी ने ली। pic.twitter.com/AU9LkJ2Oir— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) March 12, 2021
दरअसल पिछले साल मार्च महीने में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुंबई में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित एक कैंडल मार्च में हिस्सा लेने आए थे। इस कैंडल मार्च में कई चीनी लोग भी शामिल थे। उसी दौरान रामदास अठावले ने लोगों के सामने गो कोरोना गो का नारा भी लगाया था। नारा लगाकर रामदास अठावले ने भारत से कोरोना भगाने की कोशिश की थी। लेकिन लोगों ने वीडियो को देखकर उनकी खूब आलोचना की थी। विपक्षी दलों ने भी रामदास अठावले पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।
हालांकि गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले मंत्री रामदास अठावले पिछले साल अक्टूबर महीने में कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।
बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना केसों की संख्या में काफी तेजी देखने को मिल रही हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में 23 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। दर्ज किए केसों में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं।

