पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाईड्रोजन से चलने वाली कार लेकर संसद पहुंचे। वहीं तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर रूख अपनाए हुए है। कांग्रेस ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा है कि पेट्रोल का नाम ‘पुष्पा’ कर देना चाहिए। वहीं पेट्रोल लेने पहुंचे एक शख्स ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेल 500 रुपये भी हो जाएगा, तब भी वो इसे खरीदेगा।

हाईड्रोजन कार- वैकल्पिक ईंधन की वकालत कर रहे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई से संसद पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- “हाइड्रोजन ईंधन का भविष्य है। आत्मनिर्भर बनने के लिए, हमने हाइड्रोजन को पेश किया है जो पानी से उत्पन्न होता है। यह कार पायलट प्रोजेक्ट है। अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण शुरू होगा। आयात पर अंकुश लगेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे”।

कांग्रेस का तंज- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा है कि पेट्रोल का नाम बदलकर “पुष्पा” कर देना चाहिए। क्योंकि ये न झुक रहा है, न रुक रहा है। वहीं यूपी कांग्रेस ने कहा है कि कफन पर जीएसटी लगाने वालों से महंगाई पर राहत की उम्मीद न करें। वहीं कांग्रेस ने श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर कहा- “अबकी बार, स्लो पॉयजन सरकार…”

जनता में दिखी नाराजगी- न्यूज 24 से बात करते हुए लोगों की नाराजगी साफ दिखी। सरकार पर तंज कसते हुए एक शख्स ने कहा कि इन पैसों से देश का विकास हो रहा है। अगर तेल 500 रुपये हो जाएगा तब भी वो इसे खरीदेगा। भले ही भूखा क्यों ना रहना पड़े।

बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के कुछ दिन बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी हो रही है। सरकार का कहना है कि तेल की कीमतें कंपनियां तय करतीं हैं, उसपर उसका जोर नहीं है। वहीं विपक्ष का कहना है कि चुनाव के समय कैसे कीमतें नहीं बढ़ती हैं, तेल पर लगा हुआ टैक्स भी काफी बढ़ा हुआ है, जिसे कम करके सरकार राहत दे सकती है।