कोरोना के बेकाबू होते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सूचना मंत्रालय ने प्राइवेट टीवी चैनलों को कोरोना की कवरेज के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सूचना मंत्रालय ने कहा है कि टीवी चैनल लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से सरकार द्वारा जारी किए गए चार हेल्पलाइन नंबरों को जरूर दिखाएं। ये हेल्पलाइन नंबर टीकाकरण अभियान और कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े हुए हैं।
सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन अभी भी यह संख्या ज्यादा है। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो, सोशल मीडिया सहित कई दूसरे माध्यमों के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई। साथ ही इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे।
#IndiaFightsCorona @MIB_India has issued a #COVID19 advisory to all the private TV channels to promote awareness of the following four national level helpline nos.
1075 : @MoHFW_INDIA
1098 : @MinistryWCD
14567 : @MSJEGOI
08046110007 : NIMHANS for psychological support pic.twitter.com/VYrhbJkD0e— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 30, 2021
आगे इस एडवाइजरी में लिखा गया है कि सभी प्राइवेट टीवी चैनलों को यह सलाह दी जाती है कि वे इन नंबरों को टिकर के जरिए, कार्यक्रम के ब्रेक के दौरान और साथ ही प्राइम टाइम के दौरान जरूर दिखाएं।
सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान का हेल्पलाइन नंबर शामिल है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 1.65 लाख केस दर्ज हुए हैं, जो कि 46 दिन में सबसे कम हैं। इस दौरान 3460 लोगों की जान भी गई। कोरोना महामारी की वजह से अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है पिछले एक दिन में ही 2.76 लाख मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 90 फीसदी तक पहुंच गया है। देश में अभी कोरोना के कुल 21,14,508 एक्टिव केस हैं।